1. Home
  2. ख़बरें

नई टेक्नोलॉजी एवं समसामयिक जानकारी के माध्यम से KVK किसानों की आमदनी में कर रहे हैं बढ़ोतरी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली के तहत कृषि विस्तार प्रभाग ने देश में चौथी पंचवर्षीय योजना से कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) का एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित किया है. केवीके की मेजबानी भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से आईसीएआर संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू), राज्य सरकार के विभागों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) द्वारा की जाती है.

KJ Staff
पुथारी एफपीओ उत्पाद - कोडागु केवीके
पुथारी एफपीओ उत्पाद - कोडागु केवीके

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली के तहत देशभर में चौथी पंचवर्षीय योजना के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) स्थापित किए जा रहे हैं. मालूम हो कि केवीके केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता से आईसीएआर संस्थानों, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों (एसएयू), राज्य सरकार के विभागों और गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) के माध्यम से चलाए जाते हैं. वहीं, उप महानिदेशक कृषि विस्तार प्रभाग का प्रमुख होता है. देश में 11 आईसीएआर-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थानों (एटीएआरआई) के माध्यम से उप महानिदेशक द्वारा कृषि ज्ञान केंद्रों की निगरानी और समीक्षा की जाती है. देखा जाए तो आईसीएआर-एटीएआरआई केवीके नेटवर्क के माध्यम से प्रौद्योगिकी मूल्यांकन, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और कृषक समुदाय के विकास में सबसे आगे हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहले हेब्बल, बेंगलुरु में स्थित आईसीएआर-अटारी, जोन-XI है. जिसके द्वारा 48 केवीके भी नियंत्रित किये जाते हैं. कर्नाटक (33), केरल (14) और लक्षद्वीप (1), जिनमें से एसएयू (33 केवीके), एनजीओ (8 केवीके) और आईसीएआर संस्थान (7 केवीके) संचालित हो रहे हैं.

कृषि-पारिस्थितिकी स्थिति और प्रचलित फसल और खेती प्रणालियों के आधार पर, केवीके आमतौर पर निम्नलिखित क्षेत्रों पर काम कर रहे हैं:-

  • तकनीकी और गुणवत्तापूर्ण इनपुट बैक-अप के माध्यम से उन्नत फसलों और पशुधन नस्लें

  • एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन और जैविक खेती रणनीतियों के माध्यम से सतत फसल उत्पादन

  • एकीकृत कीट एवं रोग नियंत्रण

  • प्रौद्योगिकी हस्तक्षेपों के माध्यम से बेहतर पोषण, आय और कठिन परिश्रम को कम करके महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाना

  • पक्षियों और जानवरों का वैज्ञानिक प्रबंधन

  • फसल विविधीकरण और आय बढ़ाने के लिए बागवानी को बढ़ावा देना

  • घरेलू और वाणिज्यिक उद्यमों का मूल्यवर्धन, प्रसंस्करण और बाजार सुविधा

  • मृदा एवं जल संरक्षण

  • समय बचाने, लागत कम करने और कठिन परिश्रम कम करने के लिए छोटे पैमाने पर मशीनीकरण

  • स्व-रोज़गार इकाईयां स्थापित करने की क्षमता बढ़ाना

  • मत्स्य पालन क्षेत्र में मानव संसाधन विकास

केवीके नेटवर्क के माध्यम से विशेष कार्यक्रम/योजनाएं

जोन XI में केवीके के नेटवर्क के माध्यम से अटारी द्वारा संचालित विशेष कार्यक्रम/योजनाएं निम्नलिखित हैं:-

  • क्लस्टर फ्रंटलाइन डेमोस्ट्रेस्टन ऑन पल्स ऑर्डर NFSM

  • क्लस्टर फ्रंटलाइन डेमोस्ट्रेस्टन ऑन ऑल सीड ऑर्डर NFSM (NMOOP)

  • सीड हब ऑन पल्स

  • नेशनल इनोवेटिव इन क्लाइमेट रिटेनिंग एग्रीकल्चर (NICRA)

  • स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (ASCI)

  • एट्रेटिक एंड रिटेनिंग यूथ इन एग्रीकल्चर (ARYA)

  • स्वच्छता अभियान

  • डिस्टिक एग्रो मेट्रोलॉजी यूनिट (DAMU)

  • फार्मर फर्स्ट

जोनल वर्कशॉप 2022 धारवाड़ में आयोजित - किसान समृद्धि का विमोचन
जोनल वर्कशॉप 2022 धारवाड़ में आयोजित - किसान समृद्धि का विमोचन
नारियल मूल्यवर्धित उत्पाद - केवीके, उडुपी, कर्नाटक
नारियल मूल्यवर्धित उत्पाद - केवीके, उडुपी, कर्नाटक
बेल्लारी जिले के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार अंजीर के मूल्यवर्धित उत्पाद
बेल्लारी जिले के महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार अंजीर के मूल्यवर्धित उत्पाद
कोविड के दौरान केवीके उडुपी द्वारा तरबूज की बिक्री
कोविड के दौरान केवीके उडुपी द्वारा तरबूज की बिक्री
किसान कठिन परिश्रम शमन ड्रोन - केवीके तिरुवनंतपुरम
किसान कठिन परिश्रम शमन ड्रोन - केवीके तिरुवनंतपुरम
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप को जैविक प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप को जैविक प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए
English Summary: ICAR-ATARI zone xi bengaluru food, nutrition and livelihood security through inclusive technologies and innovative approaches Published on: 25 November 2023, 06:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News