किसान खेती में आए दिन नई-नई तकनीकों को अपना रहे हैं, ताकि वह खेती-किसानी को आसान बना सकें और इससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. वहीं, मौजूदा वक्त में खेती-बाड़ी में ड्रोन का इस्तेमाल किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. किसानों के द्वारा भी ड्रोन की तकनीक को बहुत ही तेजी से साथ अपनाया जा रहा है. किसान अपने खेत में खाद, कीटनाशक छिड़काव और अन्य कई तरह के कार्यों को ड्रोन की मदद से समय पर पूरा कर रहे हैं. इन सब के चलते देशभर में किसानों के द्वारा ड्रोन प्रशिक्षित की मांग तेजी से बढ़ रही है.
ऐसे में अगर आप भी ड्रोन को चलाने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको करीब 65,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे. इसमें आपको ड्रोन की ट्रेनिंग, कीट, लाइसेंस/License और ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. वहीं, ड्रोन पायलट बनने के लिए सरकार की तरफ से कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. ऐसे में आइए ड्रोन पायलट से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं-
ड्रोन पायलट के लिए योग्यता
अगर आप भी ड्रोन पायलट बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कम से कम 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. इसके अलावा, आवेदक की आयु 18 से 65 साल के बीच होनी चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि ड्रोन पायलट का सर्टिफिकेट पाने से पहले व्यक्ति को DGCA यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट से ड्रोन की ट्रेनिंग/ Drone Training पास करनी होती है. तभी आपको ड्रोन पायलट बनाया जाएगा.
ड्रोन पायलट के लिए सर्टिफिकेट/ Certificate for Drone Pilot
किसान व युवाओं को ड्रोन पायलट बनाने के लिए भारत सरकार ने Digital Sky वेबसाइट लॉन्च की है. सरकार की इस वेबसाइट के माध्यम से व्यक्ति को ड्रोन उड़ाने का ऑनलाइन परमिशन यानी की लाइसेंस और सर्टिफिकेट की सुविधा प्राप्त होगी. लेकिन इस ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आवेदक को 100 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे.
ड्रोन पायलट ट्रेनिंग की फीस/ Drone Pilot Training Fees
ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए व्यक्ति को करीब 65,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक खर्च करने होंगे. यह DGCA के द्वारा मंजूरी मिलने वाले किसी भी इंस्टीट्यूट की ज्यादातर फीस होती है. इस फीस में ट्रेनिंग कीट से लेकर अन्य जरूरी सामान भी मौजूद होते हैं.
ये भी पढ़ें: कृषि ड्रोन पायलट बनने की पूरी प्रक्रिया
DGCA से मंजूरी मिलने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट
-
बॉम्बे फ्लाइंग क्लब, मुंबई
-
तेलंगाना स्टेट एविएशन अकादमी, हैदराबाद
-
एंबिशन फ्लाइंग क्लब प्रा. लिमिटेड, अलीगढ
-
फ्लाईटेक एविएशन अकादमी, सिकंदराबाद
-
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
-
पायनियर फ्लाइंग एकेडमी प्रा. लिमिटेड, अलीगढ
-
रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी प्रा. लिमिटेड, बारामती
-
अल्केमिस्ट एविएशन प्रा. लिमिटेड,जमशेदपुर
-
एलायंस यूनिवर्सिटी, अनेकल, बेंगलुरु
-
फोर इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, गुरुग्राम
-
माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर
-
सीएएसआर अन्ना यूनिवर्सिटी - सेंटर फॉर एयरोस्पेस रिसर्च एमआईटी कैंपस, चेन्नई
Share your comments