1. Home
  2. ख़बरें

Bundelkhand Gaurav Mahotsav में कला-संस्कृति की धूम, हॉट एयर बैलून बना आकर्षण का मुख्य केंद्र

Bundelkhand Gaurav Mahotsav: बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में दर्शकों और पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. जहां-जहां महोत्सव का आयोजन हो रहा है, वहां-वहां लोग हॉट एयर बैलून देखने और उसकी सवारी करने पहुंच रहे हैं.

KJ Staff
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव

Bundelkhand Gaurav Mahotsav: बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन दिनों बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत 23 जनवरी से हो चुकी है. 16 दिनों तक चलने वाले बुंदेलखंड महोत्सव का शुभारम्भ 23 जनवरी को झांसी में हुआ था. महोत्सव में कला और संस्कृति की धूम मची हुई है. हालांकि, इन दिनों बुंदेलखंड महोत्सव की चर्चा किसी और की चीज के वजह से हो रही है.

हॉट एयर बैलून बना आकर्षण का मुख्य केंद्र

दरअसल, महोत्सव में दर्शकों और पर्यटकों को हॉट एयर बैलून की सवारी भी करवाई जा री है, जो लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है. जहां-जहां महोत्सव का आयोजन हो रहा है, वहां-वहां लोग हॉट एयर बैलून देखने और उसकी सवारी करने पहुंच रहे हैं.

18 फरवरी तक होगा आयोजन

बता दें कि महोत्सव के दौरान 18 फरवरी तक बुंदेलखंड के समस्त जनपदों की सांस्कृतिक विविधता एवं विरासत का प्रदर्शन किया जाएगा. 23 जनवरी से 18 फरवरी के बीच बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन बुंदेलखंड के 7 जिलों झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, महोबा, चित्रकूट और बांदा में किया जाएगा. महोत्सव में पर्यटकों के लिए हॉट एयर बैलून, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रीन फायर क्रैकर्स शो, लेजर शो, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां, हेरिटेज वॉक सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

कहां-कहां होगा आयोजन

फिलहाल, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन में महोत्सव का आयोजन हो चुका है और अब कारवां महोबा की ओर बढ़ रहा है. जहां, 9 और 10 फरवरी को महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी पैदा होगा. बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं. हम इसे धरातल पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.

English Summary: Hot air balloon became the main center of attraction in Bundelkhand Gaurav Mahotsav Published on: 07 February 2024, 05:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News