राजस्थान एग्रीकल्चरल इनपुट डीलर्स एसोसिएशन,जयपुर की ओर से आज होटल पोलो इन सुट्स जयपुर में आयोजित एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन,नई दिल्ली की राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन जयपुर में आज से शुरू हुआ| राजस्थान एग्रीकल्चरल इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने से इस बैठक में एग्रो इनपुट डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष मनमोहन कलंत्री का स्वागत किया और आभार व्यक्त करते हुए बताया की अध्यक्ष महोदय ने राजस्थान राज्य को इस बैठक के मेजबानी करने अवसर देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया | आर.ए.आई.डी.ए के प्रेसिडेंट पुरुषोतम खंडेलवाल ने बताया की 34 वर्ष पुराना यह संगठन कृषि आदान व्यापारियों के हित में निरंतर क्रियाशील है |इस अवसर पर इस हम सब एक जुट हो कर राष्ट्रिय संगठन को मजबूत बनायें तथा विक्रेताओं की समस्याओं का सरकारी स्तर पर हल करने का प्रयास करें|इस बैठक के प्रथम सत्र में राजस्थान जिला और राज्य पदाधिकारीयों की मीटिंग होगी और राष्ट्रिय पदाधिकारीयों ने अपना उद्बोधन दिया मुख्य रूप से इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार किया जाएगा जो निम्नलिखित है
- आल इंडिया संगठन की अब तक की गतिविधियों की जानकारी
- सभी राज्यों में डीलर रजिस्ट्रेशन की स्तिथि
- संगठन में नए शामिल राज्यों के पदाधिकारीयों का स्वागत और अभिनन्दन
- जिन राज्यों तक हम अभी तक नहीं पहुँचे उन्हें शामिल करने के लिए कदम
- राष्ट्रिय कार्यकारिणी में नए समायोजन संगठन आगामी कार्ययोजना तैयार करना
- आनेवाले जी एस टी कानून के बारे में विस्तृत चर्चा
- लायसंस बचाव अभियान के तहत किये गए गतिविधियों पर विचार करके आगे की रणनीति तय करना
- फ़र्टिलाइज़र के बारे में आने वाली सब समस्याओं के बारे में विस्तृत से चर्चा
- इसके आलावा संगठन को मजबूत करने के लिए कई अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा
Share your comments