1. Home
  2. ख़बरें

Horticulture Specific Advisory: इन सब्जियों और फलों की बुवाई के लिए उपयुक्त समय, सर्दियों में होगी अच्छी कमाई

Horticulture Farming: पंजाब और हरियाणा के बागवानी किसानों के लिए हम इस लेख में जरूरी सलाह लेकर आए हैं. ये सलाह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है.

अनामिका प्रीतम
Horticulture Specific Advisory
Horticulture Specific Advisory

Rabi Crops: रबी सीजन आते ही किसान सब्जी की बुवाई करने लगते हैं. ऐसे में हम हरियाणा और पंजाब के किसान भाईयों के लिए रबी सीजन में बोई जाने वाली कुछ सब्जियों और फलों की खेती के बारे में जरूरी सलाह लेकर आए हैं. ये सलाह मौसम विभाग द्वारा मौजूदा मौसम को देखते हुए दी गई है.

सब्जी

फूलगोभीपत्तागोभीब्रोकली की अगेती किस्मों की रोपाई इस अवधि के दौरान की जा सकती है. आलूमूलीशलजमपालकधनियामेथी आदि जैसी सर्दियों की सब्जियों की भूमि की तैयारी और बुवाई के लिए मौसम अनुकूल रहेगा.

टमाटर के लेट ब्लाइट के प्रबंधन के लिएमौसम साफ होने पर 600 ग्राम इंडोफिल एम-45 को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ स्प्रे करें.

ये भी पढ़ें: फल व सब्जियां: बागवानी की कृषि जीडीपी में भूमिका और महत्व

मिर्च में फलों के सड़ने और वापस मर जाने पर नियंत्रण के लिए 250 मिली फॉलिकूर या 750 ग्राम इंडोफिल एम 45 या ब्लिटोक्स को 250 लीटर पानी में 10 दिनों के अंतराल पर प्रति एकड़ में स्प्रे करें.

भिंडी पर जस्सिड के हमले को 80 मिली इकोटिन 5% या लीटर पीएयू नीम के अर्क या 40 मिली कॉन्फिडोर 17.8 एसएल या 40 ग्राम एक्टारा 25 डब्ल्यूजी या 560 मिली मैलाथियान 50 ईसी या 100 मिली सुमिसिडिन 20 ईसी को 100-125 लीटर पानी का छिड़काव करके कम किया जा सकता है, प्रति एकड़जैसे ही फूल आना शुरू होता है.

फल

साइट्रसअमरूदआमलीचीसपोटाजामुनबेलआंवला आदि सदाबहार फलों के रोपण के लिए उपयुक्त समय है.

बगीचों में और उसके आसपास उगने वाले बड़े खरपतवार जैसे कांग्रेस घासभांग आदि को हटा देना चाहिए क्योंकि इस मौसम में इन्हें उखाड़ना बहुत आसान होता है.

फल मक्खी ग्रसित अमरूद के फलों को नियमित रूप से हटाकर गाढ़ दें.

साइट्रस बागों में फाइटोफ्थोरा (गमोसिस) के प्रबंधन के लिए यह उपयुक्त समय हैअनुशंसित प्रथाओं का पालन करें.

English Summary: Horticulture Specific Advisory: Suitable time for sowing these vegetables and fruits, there will be good earning in winter Published on: 07 October 2022, 02:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News