Rabi Crops: रबी सीजन आते ही किसान सब्जी की बुवाई करने लगते हैं. ऐसे में हम हरियाणा और पंजाब के किसान भाईयों के लिए रबी सीजन में बोई जाने वाली कुछ सब्जियों और फलों की खेती के बारे में जरूरी सलाह लेकर आए हैं. ये सलाह मौसम विभाग द्वारा मौजूदा मौसम को देखते हुए दी गई है.
सब्जी
फूलगोभी, पत्तागोभी, ब्रोकली की अगेती किस्मों की रोपाई इस अवधि के दौरान की जा सकती है. आलू, मूली, शलजम, पालक, धनिया, मेथी आदि जैसी सर्दियों की सब्जियों की भूमि की तैयारी और बुवाई के लिए मौसम अनुकूल रहेगा.
टमाटर के लेट ब्लाइट के प्रबंधन के लिए, मौसम साफ होने पर 600 ग्राम इंडोफिल एम-45 को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ स्प्रे करें.
ये भी पढ़ें: फल व सब्जियां: बागवानी की कृषि जीडीपी में भूमिका और महत्व
मिर्च में फलों के सड़ने और वापस मर जाने पर नियंत्रण के लिए 250 मिली फॉलिकूर या 750 ग्राम इंडोफिल एम 45 या ब्लिटोक्स को 250 लीटर पानी में 10 दिनों के अंतराल पर प्रति एकड़ में स्प्रे करें.
भिंडी पर जस्सिड के हमले को 80 मिली इकोटिन 5% या 2 लीटर पीएयू नीम के अर्क या 40 मिली कॉन्फिडोर 17.8 एसएल या 40 ग्राम एक्टारा 25 डब्ल्यूजी या 560 मिली मैलाथियान 50 ईसी या 100 मिली सुमिसिडिन 20 ईसी को 100-125 लीटर पानी का छिड़काव करके कम किया जा सकता है, प्रति एकड़, जैसे ही फूल आना शुरू होता है.
फल
साइट्रस, अमरूद, आम, लीची, सपोटा, जामुन, बेल, आंवला आदि सदाबहार फलों के रोपण के लिए उपयुक्त समय है.
बगीचों में और उसके आसपास उगने वाले बड़े खरपतवार जैसे कांग्रेस घास, भांग आदि को हटा देना चाहिए क्योंकि इस मौसम में इन्हें उखाड़ना बहुत आसान होता है.
फल मक्खी ग्रसित अमरूद के फलों को नियमित रूप से हटाकर गाढ़ दें.
साइट्रस बागों में फाइटोफ्थोरा (गमोसिस) के प्रबंधन के लिए यह उपयुक्त समय है; अनुशंसित प्रथाओं का पालन करें.
Share your comments