1. Home
  2. ख़बरें

बिहार के मखाना को मिला अपना अलग HS Code, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ेगा निर्यात और पहचान, जानें लाभ

Makhana: HS कोड मिलने के बाद अब मखाना का निर्यात अधिक संगठित और सरल हो गया है. इससे राज्य की आर्थिक वृद्धि में योगदान के साथ-साथ मखाना उत्पादकों को भी नई उड़ान मिलेगी. यह कदम बिहार को वैश्विक कृषि मानचित्र पर और मजबूत बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.

लोकेश निरवाल
अब मखाना को मिला अपना अलग HS Code (Image Source:  Adobe Stock)
अब मखाना को मिला अपना अलग HS Code (Image Source: Adobe Stock)

Makhana: बिहार के प्रसिद्ध कृषि उत्पाद "मखाना" को अब अंतरराष्ट्रीय व्यापार में एक नई पहचान मिल गई है. बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब मखाना और उससे बने उत्पादों को अलग-अलग HS Code (Harmonized System Code) प्रदान किया गया है. इसका उद्देश्य मखाना के निर्यात को सुगम बनाना और वैश्विक बाजार में इसकी मांग को और अधिक बढ़ाना है.

ऐसे में आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं कि यह कैसे बिहार के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

HS Code क्या है?

HS कोड एक वैश्विक मानक कोड होता है जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय व्यापार में वस्तुओं की पहचान और वर्गीकरण के लिए किया जाता है. अब मखाना को भी इस मानकीकरण प्रणाली के तहत शामिल किया गया है, जिससे निर्यातक अपने उत्पादों को सही कोड के साथ विदेशों में भेज सकेंगे.

मखाना के लिए निर्धारित HS Codes:

  • मखाना पॉप: HS Code - 20081921
  • मखाना पाउडर/आटा: HS Code - 20081922
  • अन्य मखाना उत्पाद: HS Code - 20081929

क्या होंगे लाभ?

इन कोड्स के मिलने से मखाना उत्पादकों, निर्यातकों और उद्यमियों को बड़ा लाभ होगा. वे अब अपने उत्पादों को आसानी से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेज सकेंगे. इससे न केवल व्यापार बढ़ेगा बल्कि बिहार के इस विशेष उत्पाद की पहचान भी वैश्विक स्तर पर मजबूत होगी.

निर्यातकों के लिए उपयोगी जानकारी

बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. निर्यात से जुड़े उद्यमी वहां से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर सकते हैं.

वैश्विक उड़ान की तैयारी

राज्य सरकार के इस निर्णय से यह उम्मीद की जा रही है कि मखाना की गुणवत्ता और विशेषता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया मुकाम मिलेगा. बिहार के किसानों और मखाना उद्योग से जुड़े उद्यमियों को इसका सीधा लाभ होगा.

English Summary: horticulture bihar govt makhana hs code -details global trade boost latest news update Published on: 07 July 2025, 11:34 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News