Honda CB300F Flex Fuel Bike Price Features: होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय मार्केट में सभी को हैरान करके रख दिया है. Honda ने देश की पहली ऐसी बाइक लॉन्च (india's first ethanol Bike) की है, जो गन्ने और मक्के के रस से चल सकती है. होंडा सीबी300एफ पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक है, इसे इथेनॉल और पेट्रोल के मिश्रण से चलाया जा सकता है. यह बाइक E85 कंप्लायंट है, ऐसे में इसे 85% इथेनॉल और 15% पेट्रोल पर चलया जा सकता है, जिससे पर्यावरण के अनुकूल होने के साथ-साथ यह ग्राहकों की भारी बचत भी कर सकेगी.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Honda CB300F Flex Fuel की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
Honda CB300F Flex Fuel की स्पेसिफिकेशन्स
होंडा सीबी300एफ फ्लेक्स फ्यूल बाइक में आपको 293.52cc कैपेसिटी वाला सिंगल सिलेंडर में Oil cooled, BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24.5bhp पावर और 25.9 NM टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की यह बाइक इथेनॉल और पेट्रोल पर चलने की क्षमता रखती है, जिससे यह बाइक पर्यावरण के अनुकूल है और केवल पेट्रोल से चलने वाली बाइकों के मुकाबले भारी बचत भी कर सकती है. होंडा की इस नई बाइक में आपको 14.1 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी की इस बाइक का 153 किलोग्राम कर्ब वेट है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 177 MM रखा गया है. इस बाइक को 2084 mm लंबाई, 765 mm चौड़ाई और 1075 mm ऊंचाई के साथ 1390 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें: भारत की 3 सबसे सस्ती बाइक, जो देती है 70 KMPL तक माइलेज!
Honda CB300F Flex Fuel के फीचर्स
होंडा सीबी300एफ फ्लेक्स फ्यूल बाइक में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडलबार देखने को मिल जाता है, जिसमें FULLY DIGITAL METER दिया गया है. कंपनी की यह बाइक 6 Speed गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आती है. इस बाइक में Multiplate wet टाइप क्लच दिया गया है, जो सुचारू संचालन में मदद करता है. कंपनी की यह बाइक Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है और इसमें आपको फ्रंट और रियर में Disc- 276mm ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं. इस बाइक में 110/70R-17M/C 54H फ्रंट टायर और 150/60R-17M/C 66H रियर टायर दिए गए है. होंडा सीबी300एफ फ्लेक्स फ्यूल बाइक को Upside-Down Forks फ्रंट सस्पेंशन और Monoshock Absorber रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है.
Honda CB300F Flex Fuel की कीमत
भारतीय टू वहीलर मार्केट में होंडा CB300F फ्लेक्स फ्यूल बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखी गई है. इस नई होंडा बाइक की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Honda कंपनी ने अपनी इस Flex Fuel बाइक को स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.
Share your comments