होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) 2023 तक 'एक्टिवा' इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda Activa' Electric Scooter) लॉन्च कर सकती है. होंडा के मुताबिक, आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्तीय वर्ष तक तैयार हो जाएगा. हाल ही में होंडा (Honda) की भारत में ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना के बारे में खबर का खुलासा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा (Mr. Atsushi Ogata, President, Honda Motorcycle & Scooter India) ने किया था.
होंडा इलेक्ट्रिक का बड़ा दांव (Honda Electric's big bet)
दरअसल, होंडा अगले वित्त वर्ष में भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करेगी, एचएमएसआई के अध्यक्ष अत्सुशी ओगाटा ने हाल ही में बातचीत में कहा कि दोपहिया उद्योग ने हाल के दिनों में ओला, सिंपल और एथर (Ola, Simple and Ather) जैसे कई ईवी स्टार्टअप के आगमन को देखा है और जैसे ब्रांड रिवोल्ट और टोर्क इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर भी बड़ा दांव लगा रहे हैं.
आने वाले वर्षों में ईवी सेगमेंट (EV Segment) को बड़े उछाल का सामना करना पड़ेगा क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और होंडा (Honda) जैसी प्रमुख दोपहिया कंपनियां शून्य-उत्सर्जन मॉडल (Zero-Emission Model) तैयार कर रही हैं.
हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल किसी समय आने की उम्मीद है, जबकि एक इलेक्ट्रिक होंडा खरीदने के इच्छुक लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ सकता है, क्योंकि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) के अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा ने हाल ही में एक साक्षात्कार में लॉन्च समय की पुष्टि की है.
होंडा एक्टिवा का दमदार रिप्लेसमेंट (Powerful replacement of Honda Activa)
कंपनी ने फिलहाल नई Honda Genio 110 को भारत में लाने का कोई संकेत नहीं दिया है, लेकिन यह स्कूटर देश में Honda Activa का दमदार रिप्लेसमेंट हो सकता है. तो अगर आप अभी भारत में 110cc सेगमेंट का स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, तो TVS का हाल ही में लॉन्च किया गया नया Jupiter एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है जो बहुत सारे नए और हाई-टेक फीचर्स (Hi-tech Features) के साथ भारत आया है.
बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर के साथ स्मार्टकनेक्ट ऐप दिया है और यह नया स्कूटर अब वॉयस असिस्ट फीचर (Voice Assist Feature) के साथ आया है.
Share your comments