पंतनगर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान महाविद्यालय के खाद्य एवं पोषण विभाग की छात्राओं की पांच-सदसीय टीम ने डॉ. अनुराधा दत्ता, प्राध्यापक के नेतृत्व में डुपॉन्ट कम्पनी द्वारा आयोजित डुपॉन्ट न्यूट्री स्कॉलरशिप 2017 में प्रतिभागिता की।
इस ऑन-लाइन प्रतियोगिता में देशभर के विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों से 250 टीमों ने प्रतिभागिता की जिनमें से पंतनगर विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम राउंड की समाप्ति पर अंतिम 24 में स्थान पाया तथा ‘न्यूट्रीसेंस’ उत्पाद का विकास किया। टीम को इस सफलता के लिए 10 हजार रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस टीम में रोशन खान, श्वेता सूरी, नलिनी त्रिवेदी, दीपा तिवारी एवं उर्वशी सागर सम्मिलित थीं।
Share your comments