Holi 2023, Railway Special Trains: भारतीय रेलवे ने अपने घर से दूरदराज रहने वाले यात्रियों के लिए होली गिफ्ट दिया है. जी हां, होली 2023 के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं ताकि यात्रियों को घर जानें में दिक्कत ना हो सके.
होली के दौरान सभी अपने-अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन उस दौरान भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं कई लोगों को तो टिकट ही नहीं मिलता जिससे वो अपने घर जाकर होली मनाने से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे ने होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है. ये विशेष ट्रेनें विभिन्न शहरों से चलेंगी और देश भर के प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेंगी.
उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा है कि ' रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए रेलवे ने निम्नलिखित होली स्पेशल ट्रेनों को विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाने का फैसला किया है. नीचे स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट दी गई है.
होली स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
-
04053/04054 आनंद विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित एसी एक्सप्रेस
-
04672/04671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04530/04529 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04052/04051 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
-
04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल रिजर्व्ड फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली रिजर्व फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
-
04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस
-
03251/03252 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-
05577/05578 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-
05269/05270 मुजफ्फरपुर-वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
-
ट्रेन संख्या 05562 होली स्पेशल दिनांक 13.03.2023 से 27.03.2023 तक प्रत्येक सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 08.00 बजे जयनगर पहुंचेगी।
-
ट्रेन संख्या 05561 होली स्पेशल दिनांक 11.03.2023 से 25.03.2023 तक जयनगर से प्रत्येक शनिवार को 23.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 13.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
-
गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल
-
गाड़ी संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद होली स्पेशल
ये भी पढ़ेंः होली पर रेल मंत्रालय देगी यात्रियों को नई सौगात, सफ़र करना होगा अब और भी आसान!
नोट- यात्री विशेष ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. अंतिम समय की भीड़ और असुविधा से बचने के लिए पहले से टिकट बुक करने की सलाह दी जाती है.
Share your comments