1. Home
  2. ख़बरें

Holi Petrol Diesel Prices: होली से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव, कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ दाम

देशभर के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिला है. कल के मुकाबले आज कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कहीं कमी देखने को मिली है तो कहीं बढ़ोतरी. ऐसे में चलिए जानते हैं पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें

अनामिका प्रीतम
पेट्रोल-डीजल की नई किमतें करें चेक
पेट्रोल-डीजल की नई किमतें करें चेक

होली के त्योहार से कुछ दिन पहले देश के कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर पेट्रोल के दाम में कमी आई है तो कई जगहों पर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल

जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो वही भारतीय बाजारों में भी इसका असर नजर आ रहा है. आज शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. शनिवार को WTI क्रूड 1.52 डॉलर (1.94 फीसदी) बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वही दूसरी ओर ब्रेंट क्रूड 1.08 डॉलर या 1.27 फीसदी उछलकर 85.83 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. बीते काफी वक्त से कच्चा तेल इन्हीं दामों के आसपास बना हुआ है.

आज 4 मार्च की सुबह हर रोज की तरह ही भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमते जारी कर दी हैं. नए दाम जारी होने के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नजर आ रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं, देश के अलग-अलग शहरों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम...

इन राज्यों में हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव-

बिहार- राज्य में आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 109.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वही डीजल 26 पैसे महंगा होकर 95.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

राजस्थान- राज्य में 3 मार्च की तुलना में आज 4 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 0.59 पैसे की कटौती की गई है. इसके साथ ही यहां आज प्रति लीटर पेट्रोल 108.44 रुपए बिक रहा है. जबकि डीजल के दाम में 0.53 पैसे कटौती की गई है. इसके साथ ही इसकी नई कीमत प्रतिलीटर 93.69 रुपए हो गई हैं.

मध्य प्रदेश- यहां पेट्रोल के दाम में 0.18 पैसे बढ़ोतरी की गई है इसके साथ ही प्रति लीटर 109.61 रुपए पेट्रोल बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमते 0.16 पैसे बढ़कर 94.81 रुपए प्रतिलीटर पहुंच गया है.

हरियाणा- हरियाणा में पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे और डीजल की कीमतों में 25 पैसे बढ़ोतरी की गई है.

छत्तीसगढ़- यहां पेट्रोल की कीमतों में 0.34 पैसे की कमी देखने को मिली है इसके साथ ही यहां पेट्रोल की नई कीमत प्रति लीटर 103.08 हो गई है. जबकि डीजल की कीमत आज 0.33 पैसे घटकर 96.06 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा हैं.

हिमाचल प्रदेश- हिमाचल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 49 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं.

तेलंगाना- प्रदेश में पेट्रोल 1.48 रुपये गिरकर 110.35 रुपये और डीजल 1.39 रुपये गिरकर 98.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

इसके अलावा झारखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और त्रिपुरा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हुए है.

ये भी पढ़ेंः कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ दाम, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें रेट

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा

चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा

English Summary: Holi Petrol Diesel Prices: Sharp fluctuations in the prices of petrol and diesel before Holi, somewhere cheaper and somewhere expensive Published on: 04 March 2023, 11:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News