तपती गर्मी में लोगों के पसीने छुटने शुरू हो जाते हैं, तो कहीं इस भीषण गर्मी के चलते लोग के शरीर को आराम नहीं मिल पाता है. जिसके कारण इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के तरीकों को अपनाते है.
जैसे कि AC और कूलर को लोग अपने घरों में लगवाते हैं, लेकिन फिर भी भीषण गर्मी से उन्हें राहत नहीं मिलती है. लेकिन अब घबराएं नहीं दरअसल, बाजार में एक ऐसी बेड शीट आ गई है, इसके इस्तेमाल से आपको गर्मी में भी सर्दी का एहसास होगा. तो आइए इस बेड शीट (bed-sheet) के बारे में विस्तार से जानते हैं...
क्या है इस चादर की खासियत
इस बेहतरीन चादर में ना ही किसी तरह का कोई पंखा लगा है और न ही किसी तरह की vibration मशीन दी गई है, जो इसे ठंडा रखे. बल्कि इस चादर में कूलिंग जेल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे लंबे समय तक ठंडा रखती है. जब भी कोई व्यक्ति इसके ऊपर बैठेगा या फिर लेटेगा तो यह उसकी बॉडी को कूल कर देती है. सोते समय तो यह व्यक्ति की बॉडी को बहुत आराम देती है. इस चादर पर सोने से उसकी दिनभर की सारी थकान दूर हो जाती है.
गौरतलब यह है कि इस चादर की किसी भी तरह से गंदे होने की भी चिंता नहीं रहती है. अगर किसी कारणवश यह गंदी भी हो जाती है, तो आप इसे सरलता से सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी परिस्थिति में आपको इस चादर को पानी से नहीं धोना है. क्योंकि ऐसा करने से इसके अंदर लगे जेल की कूलिंग धीरे-धीरे खत्म होना शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें : गर्मीयों में शुरू करें यह बिजनेस, कम लागत पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा
ऐसे खरीदे ठंडी बेड शीट
अगर आप भी गर्मी के मौसम में सर्दी का एहसास पाना चाहते हैं, तो आप आज ही इस Cooling Gel Mattress को अपने घर मंगवाए.
इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको बस Amazon की साइट पर जाकर इसके बेड शीट का नाम लिखना होगा. जहां इसकी कीमत बस 699 रुपए तक है. ऑर्डर करने के दो दिन के अंदर यह बेड शीट आपके घर आ जाएगी.
Share your comments