HPCL Recruitment: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड आपके लिए कुछ नौकरियां लेकर आया है. एचपीसीएल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कुल 276 रिक्तियां निकाली हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं. वह ऑनलाइन माध्यम से एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की तिथि (Application Date)
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, इन रिक्त पदों का आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2023 तक की है. उम्मीदवार एचपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या (Number of Post)
देश की जानी मानी कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की ओर से इंजीनियर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट के 276 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है. जो अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह एक बेहद खास मौका है.
आवेदन शुल्क (Fees)
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही एप्लीकेशन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लोगों को 1180 रुपये की राशि को जमा करना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लोगों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
आवेदन के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को स्नातक, परास्नातक, इंजीनियरिंग या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उसके पास संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए.
आवेदन की प्रक्रिया (Admission Process)
सबसे पहले आप एचपीसीएल भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं. अब वेबसाइट के होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद Recruitment of Officers 2023-24 लिंक पर क्लिक करके वहां पर पूछी गई सभी जानकारियों को भर दें. अब वहां पर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर दें. आखिर में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें.
Share your comments