हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. रामलाल रामकाण्डा ने घोषणा की है कि राज्य में कृषि एवं बागवानी के लिए 1160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें। इस प्रकार राज्य में किसानों को कृषि एवं बागवानी को बढ़ावा दिया जा सकेगा। कृषि योजनाओं के बजट को बढ़ाते हुए किसानों को सिंचाईं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च किए जा सकेंगे। इसके अन्तर्गत सोलर चालित सिंचाईं उठाऊ पर ध्यान दिया जाएगा। पहले चरण में कुल्लू जिले में 15 करोड़ रुपए के प्रावधान के तहत कार्य किया जाएगा।
तो वहीं बागवानी के लिए ग्रीन हाउसों के निर्माण व पुर्ननिर्माण के लिए अनुदान अब 50 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 70 प्रतिशत तक कर दिया जाएगा। जबकि जैविक खेती के लिए यह 25 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। कृषि प्रसार के लिए बताई गई जानकारी के अनुसार किसानों को जानकारी प्रदान करने एवं वैज्ञानिकों से सीधे संवाद के लिए अब हर विधानसभा क्षेत्र में मेले का आयोजन किया जाएगा जिससे उन्हें तत्काल समस्याओं का समाधान मिल सके। इसी प्रक्रम में किसानों की जागरुकता शिविर एवं हर विधानसभा में एक गाँव को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
Share your comments