प्याज के दाम लगातार आसमान दाम छू रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी इसमें राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अभी प्याज की कीमतों में तेजी का यह सिलसिला जारी रहेगा और लगातार इससे आम जनता मुहाल होते रहेंगे. खुदरा बाजार में अभी प्याज के दाम 50 रूपए किलो है. वहीं, मंडियों में अभी-भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
देश के सबसे बड़ी प्याज मंडी में इसका थोक रेट 1,000 से लेकर 28,00 तक क्विंटल तक रहा है, जबकि पिछले मार्च माह में इसका दाम 1,450 रूपए था. वहीं, महाराष्ट्र के लोदन मंडी में प्याज के दाम 3600 रूपए पर बरकरार रहा. पंढरपूर में भी प्याज के दाम 3400 रूपए रहा था. ऐसे में माना जा रहा है कि प्याज के दाम में यह तेजी बरकरार रहेगी. फिलहाल, प्याज की इन बढ़ती कीमतों पर कब तक ब्रेक लग पाएगा यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते चले कि मंडी के कारोबारी संगठन प्याज की इन बढ़ती कीमतों पर क्या कहते हैं.
Share your comments