कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह का हायतौबा मचा हुआ है, उसे लेकर पूरे देश में जिस तरह की बहस छिड़ी हुई है, उससे तो आप भलीभांति परीचित ही होंगे. विदित हो कि कृषि कानूनों को लेकर दो तरह के गुटों का उदय हो चुका है. एक ऐसा गुट का जो इस कानून का समर्थन कर रहा है और एक ऐसा गुट जो इस कानून के विरोध में अपने स्वर को मुखर कर रहे हैं, लेकिन इस बीच खबर आई है कि पटियाला में कुछ लोगों को कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज उठाकर किसानों के समर्थन करने के एवज में भारी कीमत चुकानी पड़ गई.
जानें पूरा माजरा
यहां हम आपको बताते चले कि पटिलाया में 9 लोग किसान के पक्ष में अपनी आवाज मुखर कर रहे थे, तभी तेज तफ्तार कार ने आकर उन्हें कुचल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. बहरहाल, सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
Share your comments