1. Home
  2. ख़बरें

अम्फान के बाद एक और चक्रवात की संभावना, फसलों को होगा भारी नुकसान

कोरोना काल में लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों के लिए समस्याएं कम होती दिखाई नहीं दे रही. पहले से ही घाटा सह रहे किसानों को चक्रवात का डर सताने लगा है. पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में आए चक्रवात तूफान के कारण किसानों के नुकसान की खबरे अभी चल ही रही थी कि अचानक अब केरल के निकट अरब सागर में एक और चक्रवात के आने की प्रबल संभावना बन रही है. लिहाजा वहां के किसानों अब चिंता में आ गए हैं.

सिप्पू कुमार

कोरोना काल में लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों के लिए समस्याएं कम होती दिखाई नहीं दे रही. पहले से ही घाटा सह रहे किसानों को चक्रवात का डर सताने लगा है. पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में आए चक्रवात तूफान के कारण किसानों के नुकसान की खबरे अभी चल ही रही थी कि अचानक अब केरल के निकट अरब सागर में एक और चक्रवात के आने की प्रबल संभावना बन रही है. लिहाजा वहां के किसानों अब चिंता में आ गए हैं.

गुजरात में होगा अधिक नुकसान

विशेषज्ञों के मुताबिक केरल के निकट अरब सागर में बनने वाले चक्रवात का प्रभाव सबसे अधिक गुजरात पर पड़ेगा. यहां 5.8 किमी साइक्लोनिक सर्कुलेशन पैटर्न बन रहा है, जो अगले 5 दिनों में भयंकर चक्रवात का रूप लेकर गुजरात के पोरबंदर और सौराष्ट्र आदि क्षेत्रों में भारी तबाही मचा सकता है. 80 किमी प्रतिघंटा की गति से भी तेज चलने वाली हवाओं के कारण किसानों की पूरी मेहनत तहस-नहस हो सकती है.

अगले पांच दिन महत्वपूर्ण

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात को लेकर फिलहाल कुछ भी सपष्ट कहना कठिन है, लेकिन अगर अगले पांच दिनं में स्थिती नहीं बदली तो भयंकर चक्रवात के आने का अंदेशा है. फिलहाल 30 मई के बाद ही कुछ भी कहना सही होगा, लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है.

इन क्षेत्रों में हुआ अधिक नुकसान

गौरतलब है कि अम्फान के कारण अभी कुछ दिनों पहले ही पश्चिम बंगाल के सुंदरबन, हिंगलगंज एवं हुगली आदि जगहों पर किसानों को भारी नुकसान हुआ था. वहीं ओडिशा में भद्रक एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में आम के पेड़ तबाह हो गए थे.

(आपको हमारी खबर कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. इसी तरह अगर आप पशुपालन, किसानी, सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो वो भी बताएं. आपके हर संभव सवाल का जवाब कृषि जागरण देने की कोशिश करेगा)

ये खबर भी पढ़े: Pm-kisan के लाभार्थी किसानों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 45 लाख किसानों को मिलेगा सस्ते दरों पर KCC लोन !

English Summary: high possibilities of cyclone in Arabian sea storm will hit gujarat and these areas Published on: 28 May 2020, 01:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News