यूं तो पूरे देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर पहुंच चुका है, लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह के हालात राजधानी दिल्ली में बने हुए हैं, उसने पूरे विश्व को दहला कर रख दिया है. आए दिन बढ़ते संक्रमण के मामले अब सरकार के लिए चिंता का सबब बन चुके हैं और ऊपर से अस्पताल की बदहाल हो चुकी स्थिति से हर दिन दम तोड़ते मरीजों की तादाद में इजाफा होता जा रहा है. अगर समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले दिनों में हालात अत्याधिक दुरूह हो सकते हैं.
वहीं, अब दिल्ली में कोरोना वायरस से गंभीर हो चुके हालातों को संज्ञान में लेते हुए हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट ने दिल्ली में गंभीर हो चुके हालातों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आपका सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है. राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामले अपने चरम पर पहुंचते जा रहे हैं, लेकिन अस्पतालों की बदहाली जस की तस बनी हुई है. इन सबसे साफ होता है कि दिल्ली में कोरोना से हालात दुरूह हो चुके हैं और आपका सिस्टम इसे काबू करने में नाकाम रहा है.
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी कोरोना से बेकाबू हो चुके हालातों पर टिप्पणी कर सात सवाल पूछे. उस समय सुपीम कोर्ट द्वारा पूछे गए यह सात सवाल काफी सुर्खियों में रहे थे. वहीं, इस बार हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि यह आपकी जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी मरीज को ऑक्सीन की कमी न हो.
इतना ही नहीं, कोर्ट ने यह भी कहा कि आखिरकार पूर्व में हमारे आदेश दिए जाने के बावजूद भी आखिर क्यों ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी सामानों की आपूर्ति नहीं हो रही है,
Share your comments