बाजार में हीरो मोटोकॉर्प का नया 110 सीसी स्कूटर जूम (Xoom) लॉन्च कर दिया गया है, जो दिखने में बहुत ही शानदार है. हीरो जूम स्कूटर देश भर में हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. खास बात यह कि यह तीन प्रकारों में उपलब्ध है - शीट ड्रम, कास्ट ड्रम और कास्ट डिस्क.
कंपनी ने जूम स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन जैसे पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर स्कीम में निकाला है. स्कूटर को 110cc BS-VI कंप्लेंट इंजन से पावर मिल रही है जो 7250 आरपीएम पर 8.05 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 5750 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. हीरो कंपनी की मानें तो यह खास स्कूटर उन ग्राहकों की पसंद के मद्देनजर बनाया गया है जो एक स्कूटर में तेज गति, डिजाइन और आकर्षण को ढूंढते हैं.
बेहतरीन इंजन के साथ जूम स्कूटर
जूम स्कूटर एक शक्तिशाली BS-VI-अनुरूप इंजन के साथ आता है जो हीरो मोटोकॉर्प की बेहतरीन i3S तकनीक (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) को पेश करता है. इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और साइड-स्टैंड इंजन-कट-ऑफ का विकल्प भी है साथ ही नया डिजिटल स्पीडोमीटर स्कूटर के तकनीकी प्रोफाइल में चार चांद लगाता है.
हीरो जूम 110 सीसी श्रेणी में एक नए रूप को प्रदर्शित कर रहा है. इसे इंडस्ट्री-फर्स्ट फीचर-हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (HiCL), सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स - बड़े और चौड़े टायर्स और 110cc सेगमेंट में तेज गती के साथ पेश किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Honda की ये बाइक हवा को भी छोड़ देती है पीछे, इसकी खासियत, लुक और डिज़ाइन देख रह जाएंगे दंग
जूम एक अल्टरनेटर-स्टार्टर जनरेटर से लैस 110cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 8.05hp और 8.7 Nm का टार्क पैदा करता है. यह Maestro Edge 110 और Pleasure+ जैसा ही पॉवरप्लांट है. जूम के तीनों वैरिएंट हीरो की i3s स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस हैं, जिसे बंद भी किया जा सकता है.
Share your comments