Splendor: भारत हो या फिर विदेशी बाजार दोनों ही में हीरो कंपनी की स्प्लेंडर बाइक (Splendor bike of Hero Company) को सबसे अधिक खरीदा जाता है. क्योंकि यह एक ऐसी बाइक है, जो आम लोगों के बजट में आती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों मार्किट में Hero Motocorp स्प्लेंडर की बिक्री ने धूम मचा रखी है. साथ ही देश में स्प्लेंडर के अलावा Honda Active, Bajaj Pulsar और TVS Apache को भी अधिक खरीदना पसंद करते हैं.
स्प्लेंडर ने मार्केट में मचाया बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल की बाइक बिक्री में Hero Splendor ने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि अप्रैल 2023 में इस बाइक की बिक्री 13.3 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ लगभग 265225 ग्राहकों ने इसे खरीदा है.
लोगों का कहना है कि यह बाइक हर तरह से मिडिल क्लास (Middle Class) लोगों के लिए किफायती है. इसके हर एक सामान बाजार में सरलता से मिल जाता है. वहीं अन्य बाइकों के पार्ट यानी की सामान को लेने के लिए लोगों को भटकना पड़ता है. इस बाइक के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इसलिए भी शायद यह बाइक लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय साबित हो रही है.
हीरो स्प्लेंडर के मॉडल और कीमत (Hero Splendor Models and Price)
आज के समय में भारतीय बाजार में हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) के कई तरह के मॉडल आ गए हैं. इन सभी मॉडल को भी लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. क्योंकि कंपनी ने इन सभी मॉडलों को अपनी पुरानी बाइक की तरह ही तैयार किया है, लेकिन इसमें कुछ नई तकनीकों के फीचर्स दिए गए हैं, जो पुरानी स्प्लेंडर में आपको देखने को नहीं मिलते हैं.
तो आइए इन बाइकों के नाम व कीमत के बारे में जानते हैं.
-
Hero Splendor Self Alloy BS6 पुरानी एक्स शोरूम कीमत - 70,300 रुपए
-
Hero Splendor Self Alloy BS6 नई एक्स शोरूम कीमत- 71,926 रुपए
-
Splendor 100 कीमत- 70,177 रुपए
ये भी पढ़ें: स्प्लेंडर का नया मॉडल हुआ लॉन्च, 60 से अधिक का देगी माइलेज
-
Splendor plus i3s Matt Shield GOLD EDition की कीमत- 74,401 रुपए
-
Splendor plus XTEC Edition की कीमत ऑन रोड- 91,963 रुपए
-
Hero Splendor Black बाइक की कीमत- 73,636 रुपए
Share your comments