Hero Pleasure Plus Xtec Sports: हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारत में अपने सबसे अधिक बिकने वाले प्लेजर प्लस स्कूटर के लाइनअप को बढ़ाते हुए इसका नया एक्सटेक स्पोर्स्ट्स वैरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर को एक्सटेक कनेक्टेड और एक्सटेक स्टैंडर्ड ट्रिम्स के बीच में प्लेस किया है. भारतीय टू व्हीलर मार्केट में कंपनी के एक्सटेक स्पोर्स्ट्स वैरिएंट का मुकाबला होंडा एक्टिवा 6जी, टीवीएस जूपिटर और सुजुकी एक्सेस से होने वाला है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में हीरो प्लेजर+ एक्सटेक स्पोर्ट्स (Hero Pleasure Plus Xtec Sports) स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.
Hero Pleasure Plus Xtec Sports के स्पेसिफिकेशन्स
हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स स्कूटर में आपको 110.9 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर में एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो 8 BHP और 8.7 NM पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इंजन को CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने अपने इस नए प्लेजर प्लस स्कूटर (New Pleasure Plus Scoter) का कर्ब वेट 106 किलोग्राम रखा है. इस न्यू हीरो स्कूटर में आपको 4.8 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस नए मॉडल का लुक मौजूदा मॉडल की तरह ही रखा है. हीरो के इस न्यू स्कूटर में रियर व्यू मिरर्स अब मैट फिनिश में आते हैं.
ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर
Hero Pleasure Plus Xtec Sports के फीचर्स
हीरो के इस नए स्पोर्ट्स स्कूटर में आपको काफी अच्छी ग्रिप वाला हैंडबार देखने को मिल जाता है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए है. इस न्यू हीरो प्लजेर में एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ डिजिटल इनसेट में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. कंपनी के इस स्कूटर में आपको कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ स्मार्टफोन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाता है. हीरो का यह न्यू स्कूटर प्रोजेक्टर LED हेडलैंप और ऑल LED लाइटिंग में आता है. कंपनी ने अपने इस न्यू हीरो स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में सिंगल शॉक दिए है. हीरो का यह न्यू स्कूटर 10-इंच के अलॉय व्हील के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक्स दिए है, और इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम है.
Hero Pleasure Plus Xtec Sports की कीमत
भारत में Hero MotoCorp कंपनी ने अपने इस हीरो प्लेजर प्लस एक्सटेक स्पोर्ट्स स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,738 रुपये रखी है. हीरो के इस स्कूटर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है.
Hero Pleasure Plus Xtec Sports वेरिएंट और प्राइस
हीरो प्लेजर प्लस स्कूटर में आपको 6 वैरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं.
वैरिएंट्स |
प्राइस |
प्लेजर+ एक्सटेक कनेक्ट |
82,738 रुपये |
प्लेजर+ एक्सटेक स्पोर्ट्स (न्यू) |
79,738 रुपये |
प्लेजर+ एक्सटेक जेडएक्स |
78,138 रुपये |
प्लेजर+ एक्सटेक जेडएक्स जूबिलेंट यलो |
79,738 रुपये |
प्लेजर+ एलएक्स |
70,838 रुपये |
प्लेजर+ वीएक्स |
74,288 रुपये |
Share your comments