ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर और सांसद हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि नए किसान बिल के बारे में किसानों को समझ ही नहीं है. वहीं किसान इन कानूनों को समझना भी नहीं चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में हो रहा आंदोलन किसी के इशारे पर किया जा रहा है. मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए आतुर हैं लेकिन किसान सरकार से बातचीत करना ही नहीं चाहते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि दरअसल किसानों को असली मुद्दे के बारे में पता ही नहीं है. वहीं किसान सरकार के साथ बैठकर बातचीत करना नहीं चाहते हैं. गौरतलब हैं कि पिछले 48 दिनों से किसान राजधानी दिल्ली में नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. यहां बैठे किसानों का कहना है कि नए कृषि कानून के कृषि क्षेत्र देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों के आधिपत्य में चला जाएगा. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट अगले आदेश तक इन नए कृषि कानूनों पर रोक लगा चुका है.
अपने एक इंटरव्यू में हेमा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इन तीनों कानूनों पर रोक लगा चुका है इसके बावजूद भी आंदोलनरत किसान शांत नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को इन बिलों के बारे में कुछ भी पता नहीं है. वहीं वह बिलों को समझना भी नहीं चाहते हैं. जबकि सरकार पंजाब के किसानों से बैठकर बात करने को तैयार है. आख़िरकार किसानों को इन बिलों से क्या प्रॉब्लम है.
बता दें कि इससे पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार को कुछ हल निकालना चाहिए. मैं किसानों की वेदना को देखकर बेहद दुखी हूं.
Share your comments