हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. हर कोई कुछ ना कुछ नए तरीके से अपने आविष्कार में लगा रहता है. इस क्रम में मेघालय के एक व्यक्ति ने महिंद्रा के एक ट्रैक्टर को अपने देसी जुगाड़ से उसे एक बेहतरीन जीप का लुक दे दिया है, जो दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षित है.
महिंद्रा कंपनी के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. यह देश की नंबर-1 कंपनियों में से एक है. इसके द्वारा बनाएंगी मशीनों को देश ही नहीं विदेशों में भी इस्तेमाल किया जाता है. यह कंपनी किसानों की जरूरतों के हिसाब से भी अपने मशीनों का भी निर्माण करती है.
आनंद महिंद्रा की प्रतिक्रिया (Anand Mahindra's response)
आपको बता दें कि इस आविष्कार को देखकर 'महिंद्रा एंड महिंद्रा' के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इसकी तस्वीर को शेयर करते हुए अपने एक पोस्ट में लिखा की ट्रैक्टर का यह नया लुक उन्हें Disney की एनिमेटेड फिल्म के एक प्यारे से कैरेक्टर की याद दिलाता है. इसे देखकर आप सब को भी क्या वो कैक्टर याद आया ?
दरअसल, जीप की यह बेहतरीन तस्वीर महिंद्रा ट्रैक्टर नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई थी. इसके कैप्शन में लिखा गया था कि मेघालय के जोवाई में रहने वाले मैया रिंबाई ने यह साबित कर दिखाया कि ये मजबूत वाहन कूल यानी बेहतरीन भी है और साथ ही आगे इसमें लिखा गया है कि हमें ट्रैक्टर और जीप 275 एनबीपी का ये मॉडिफाइड वर्जन काफी पसंद आया.
उधर, वहीं आनंद महिंद्रा मंगलवार को इस पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखते है कि, ये एक अजीब दिखने वाला जानवर लग रहा है, लेकिन यह डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म का एक प्यारा सा कैरेक्टर भी लग रहा है.
यह भी पढ़ेः महिंद्रा ने नया ट्रैक्टर किए लांच, जानिए इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
लोगों को आ रहा बहुत पसंद (people like coming)
आपको बता दें कि इस जीप दिखने वाले ट्रैक्टर को सोशल मीडिया पर बहुत ही पसंद किया जा रहा है. इसकी तस्वीर लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है.
इस ट्रैक्टर को लेकर कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी. कई लोगों का कहना है कि यह एक मजबूत और शक्तिशाली ट्रैक्टर है और वहीं कुछ लोगों ने इसे जीप ट्रैक्टर नाम भी दिया. कई लोगों ने इस जीप ट्रैक्टर को बनाने वाले व्यक्ति की सराहना की.
Share your comments