दिसंबर महीने में जहां कई तरह के नियमों में बदलाव देखने को मिले हैं तो वहीं अब यह भी खबर सामने आ रही है कि अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी 2023 से प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank भी अपने कई नियमों में बदलाव करेगा.
इसके लिए बैंक ने पहले ही अपने ग्राहकों को अपडेट दे दी है. ताकि ग्राहकों को नियमों से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. तो आइए HDFC Bank जनवरी में अपने किन नियमों में बदलाव करने वाला है इसके बारे में जानते हैं.
1 जनवरी से क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को मैसेज के द्वारा बताया है कि बैंक 1 जनवरी से अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करेगा और साथ ही यह नियम नए साल की पहली तारीख से लागू हो जाएंगे. बैंक ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट और फीस स्ट्रक्चर को बदलेगा. बैंक इसे पहले से और भी अधिक सरल बनाने की कोशिश करेगा.
रिवॉर्ड प्वाइंट का इस्तेमाल
बैंक के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए साल से बैंक ग्रोसरी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट प्रति कैलेंडर महीने तक ही सीमित करेगा और साथ ही इसमें कई तरह के विभिन्न कार्ड के रिवॉर्ड सिस्टम भी शामिल किए जाएंगे. जिसके जरिए आप रेंट का पेमेंट, फ्लाइट और होटल की बुकिंग आदि कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
बैंक ने यह भी बताया कि रेंट पेमेंट पर किसी भी तरह का कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं शामिल किया जाएगा. बल्कि सरकार के कुछ खास कार्ड पर ही रिवॉर्ड प्वाइंट की सुविधा दी जाएगी.
इसके अलावा एजुकेशन से संबंधित लेनदेन के लिए भी रिवॉर्ड प्वाइंट सीमित कर दिया जाएगा.
बैंक ने अपने ग्राहकों को यह भी बताया है कि तनिष्क वाउचर पर रिवार्ड प्वाइंट इंफिनिया कार्ड के लिए 50,000 तक सीमित कर दी जाएगी.
रेंट पर 1 प्रतिशत एक्स्ट्रा चार्ज
नए साल से रेंट के लिए की गई पेमेंट के नियम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार, थर्ड पार्टी मर्चेंट के जरिए लगने वाले रेंट पेमेंट पर करीब 1 प्रतिशत शुल्क चार्ज दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह चार्ज बैंक अपने ग्राहकों से दूसरे महीने के रेंटल ट्रांजेक्शन पर वसूलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन नियमों से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज की है.
Share your comments