Kisan Mahapanchayat in Karnal: हरियाणा के करनाल जिले में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को प्रदेश स्तरीय किसान महांपचायत की. किसानों ने महापंचायत में सरकार को चेतावनी दी कि जब तक प्रदेश सरकार गन्ना रेट में बढ़ोतरी नहीं करती है, तब तक किसान पीछे नहीं हटेंगे.महापंचायत के बीच किसान प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से साथ बातचीत करके फैसला लिया कि किसान प्रतिनिधि आगामी 16 जनवरी को गन्ना रेट बढ़ाने को लेकर बनाई गई विधायकों की कमेटी के समक्ष अपनी बात रखेंगे. जिसके बाद किसानों की महापंचायत समाप्त हो गई.
20 जनवरी को किसान करेंगे शुगर मीलों में तालाबंदी
किसान प्रतिनिधियों ने महापंचायत में स्पष्ठ किया कि अगर सरकार गन्ने के रेट नहीं बढ़ाती है तो किसान 17 जनवरी के बाद गन्ना छिलाई और मिलों में गन्ना भेजना बंद कर देंगे. किसान प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार 20 जनवरी तक गन्ना रेट में बढ़ोतरी नहीं करती है तो वह प्रदेश की शुगर मिलों में तालाबंदी कर देंगे.
महापंचायत के दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा 16 जनवरी को किसानों का शिष्ट मंडल सरकार द्वारा बनाई गई विधायकों की गन्ने का रेट बढ़ाने वाली कमेटी से वार्ता करेगा. अगर सरकार 16 जनवरी की बैठक में किसानों की मांग नहीं मानती है तो किसान 17 जनवरी को गन्ने की छिलाई बन्द कर देंगे और 20 जनवरी से हरियाणा की सभी शुगर मिल को किसान ताले लगाएंगे.
वहीं, डीसी अनीश यादव ने बताया कि किसान प्रतिनिधियों ओर प्रशासन के बीच बातचीत हुई और बैठक में निर्णय हुआ कि 6 जनवरी को गन्ना के रेट बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी से किसान प्रतिनिधियों की वार्ता होगी. विधायकों के नेतृत्व में बनी ये कमेटी इस बातचीत की रिपोर्ट सरकार को भेजेगी. जिस पर सरकार फैसला लेगी.
ये भी पढ़ेंः संयुक्त किसान मोर्चा का एलान, 26 जनवरी को पूरे देश में करेंगे आंदोलन
महापंचायत के दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा 16 जनवरी को किसानों का शिष्ट मंडल सरकार द्वारा बनाई गई विधायकों की गन्ने का रेट बढ़ाने वाली कमेटी से वार्ता करेगा. अगर सरकार 16 जनवरी की बैठक में किसानों की मांग नहीं मानती है तो किसान 17 जनवरी को गन्ने की छिलाई बन्द कर देंगे और 20 जनवरी से हरियाणा की सभी शुगर मिल को किसान ताले लगाएंगे.
Share your comments