1. Home
  2. ख़बरें

MSP पर सभी फसलों की खरीद करने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा

सोमवार को हरियाणा मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में आय़ोजित की गई मंत्रिमंडल की बैठक में एमएसपी पर 10 फसलें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. ऐसे में से राज्यों में कुल 24 फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा.

लोकेश निरवाल
एमएसपी पर 10 फसलें खरीदने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी (Image Source: shutterstock)
एमएसपी पर 10 फसलें खरीदने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी (Image Source: shutterstock)

देश में हरियाणा एक ऐसा राज्य बन गया है, जहां के किसानों की ज्यादातर फसलें अब MSP की दरों पर खरीदी जाएगी, जोकि राज्य के किसानों के लिए बड़ा कदम है. देखा जाए तो हरियाणा सरकार लगातार राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए उनके हित में काम कर रही है. इसी क्रम में हाल ही में राज्य सरकार ने 10 और फसलों को MSP में शामिल किया है. ऐसा करने से हरियाणा भारत का पहला राज्य बना जहां करीब सभी फसलों की खरीद MSP पर की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद से अब राज्य में करीब 24 फसलों पर एमएसपी की दरों पर खरीद की जाएगी.

ये फसलें भी MSP में हुई शामिल

फसल/Crop

सीजन/ Season 

MSP

(रुपये प्रति क्विंटल)

रागी

खरीफ

4,290 रुपये

ज्वार-हाइब्रिड 

खरीफ

3,371 रुपये

ज्वार-मलदादी  

खरीफ

3,421 रुपये

मक्का

खरीफ

2,225 रुपये

सोयाबीन

खरीफ

4,892 रुपये

काला तिल

खरीफ

8,717 रुपये

जौ

रबी

1,850 रुपये

कुसुम 

रबी

5,800 रुपये

मसूर

रबी

6,425 रुपये

राज्य सरकार ने दी 10 फसलों को MSP पर मंजूरी

5 अगस्त 2024 (सोमवार) को मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई. वही, हरियाणा मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने एमएसपी पर 10 फसल खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार पहले से ही किसानों से 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है और अब 10 फसलों को भी MSP पर खरीदेगी.

ऐसे में अब हरियाणा सरकार कुल 24 फसलों को MSP की कीमतों पर खरीदेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य में फसल विविधीकरण को अधिक बढ़ावा मिलेगा और किसानों को आर्थिक से मजबूत किया जाएगा.

English Summary: Haryana government approved the proposal to buy 10 crops at MSP Crops List Published on: 06 August 2024, 01:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News