अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में, हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन और AVPL इंटरनेशनल के सामूहिक सहयोग से पंचकुला सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने AVPL इंटरनेशनल द्वारा आयोजित स्किल व ड्रोन दीदी यात्रा के "कौशल रथ" को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस यात्रा के माध्यम से हरियाणा में युवाओं और महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें स्वरोजगार और बेहतर अवसर मिल सकें.
इस अवसर पर AVPL International द्वारा प्रशिक्षित किये गए 20 ड्रोन एंटरप्रेन्योर्स को प्री-प्लेसमेंट प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए. जिनमे से दो एंटरप्रेन्योर्स मुकेश और प्रेम को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने AVPL International संस्थापक एवं निदेशक प्रीत संधू को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी सरहना की. इसी दौरान मुख्य मंत्री ने हरियाणा में स्किल व ड्रोन दीदी यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया.
आपको बता दें कि AVPL International व हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के सहयोग से प्रदेश में स्किल व ड्रोन दीदी यात्रा राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाएगी और युवाओं व महिलाओं को ड्रोन तकनीक के विभिन्न पहलुओं में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए जागरूक करेगी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खोलना और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
AVPL Internationl के द्वारा दिया जाएगा ड्रोन पायलट बनने के लिए प्रशिक्षण
AVPL इंटरनेशनल के इस प्रयास को हरियाणा सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है, जिससे राज्य में कौशल विकास और रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सके. इस मोक़े पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि "आज मुझे यहां AVPL द्वारा प्री-प्लेसमेंट ऑफर लेटर वितरित करते हुए बहुत खुशी हो रही है. यह हमारे युवाओं के लिए एक नए भारत के निर्माण में स्किल का योगदान देने का महत्वपूर्ण कदम है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे युवा स्किल्ड होकर एक दिव्य भारत का निर्माण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी युवा शक्ति, नारी शक्ति और किसानों को ड्रोन स्किल से जोड़कर एक अद्भुत भारत की नींव रखी है और निजी कंपनियां (AVPL) इस नव-राष्ट्र को ड्रोन में स्किल्ड करने के लिए आगे आ रहा है, यह सराहनीय है."
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की कि 'ड्रोन दीदी' योजना अब हरियाणा में भी विधिवत रूप से लागू होगी. इस योजना के तहत मार्च 2025 तक 500 महिला स्वयं सहायता समूह की 5000 महिलाओं को ड्रोन ऑपरेशन और रखरखाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रत्येक महिला समूह को ड्रोन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे किसान सहायता कर सकेंगी और स्वयं रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकेंगी. इसके साथ ही, महिलाओं को वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए ड्रोन खरीदने हेतु 80% या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी.
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 'आईटी सक्षम युवा योजना' की भी घोषणा की, जिसमें 10,000 युवाओं को आईटी कौशल जैसे कोडिंग, डेटा नेटवर्किंग, मोबाइल एप्लिकेशन, डिजिटल मार्केटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना के पहले चरण में 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा, और इन्हें सरकारी और निजी क्षेत्रों में अवसर प्रदान किए जाएंगे. इस योजना के तहत प्रशिक्षित युवाओं को 6 महीने तक 20,000 रुपये प्रति माह और उसके बाद 25,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा, आईटी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को 10,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा, जो अधिकतम एक साल के लिए लागू होगा.
इस अवसर पर AVPL इंटरनेशनल की संस्थापक और निदेशक प्रीत संधू ने मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं की सराहना करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा की गई इन महत्वपूर्ण घोषणाओं से हरियाणा के युवाओं और महिलाओं को नए अवसर मिलेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा. 'ड्रोन दीदी' योजना कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना और 'आईटी सक्षम युवा योजना' से न केवल महिलाओं और युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल प्राप्त होगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर मिलेगा. AVPL इंटरनेशनल इस पहल के लिए मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार का आभार व्यक्त करती है और हमें गर्व है कि हम इस बदलाव के सफर का हिस्सा हैं. हम पूरी निष्ठा के साथ हरियाणा के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है और इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन में अपना पूरा सहयोग देंगे." उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी और हरियाणा सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "हमारे इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार का समर्थन महत्वपूर्ण है और हम राज्य के युवाओं और महिलाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे."
इस अवसर पर हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट मिशन के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें.
Share your comments