Haryana Board: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की होने वाली परीक्षाओं के दिनांक में संशोधन किया है. बोर्ड द्वारा जारी नई डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं अब 27 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो छात्र इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं. वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर नई डेटशीट को चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
संशोधित डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 मार्च, 2023 को और कक्षा 12 की परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी. सभी परीक्षाओं को एक ही शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक के समय पर आयोजित किया जाएगा.
बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 11 जनवरी 2023 को जारी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 के लिए जारी डेटशीट में दिनांक 13 और 14 मार्च 2023 को होने वाली परीक्षाओं में प्रशासनिक आधार पर परस्पर बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 16 फरवरी से शुरू होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम, यहां देखें डेटशीट
जानिए कैसे चेक करें संशोधित डेटशीट
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- होम पेज पर लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक डेटशीट खुल जाएगी.
- इसे चेक करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Share your comments