हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष (Haryana BJP President) ओमप्रकाश धनखड़ (O. P. Dhankar) ने कृषि जागरण को दिए इंटरव्यू में खेती और राजनीति को लेकर बेबाकी से बात की. हम यहां बात-चीत के कुछ अंश पेश कर रहे हैं...
खेत-बाड़ी की, खलिहान में सोया हूं
भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वो बचपन से ही खेती के कामों से जुड़े हुए हैं. बतौर धनखड़- मैंने कटाई, ढुलाई सहित खेती से जुड़े सारे काम किए हैं. रातों को खलिहान में सोया भी हूं.
कृषि क्षेत्र के लिए कई काम किए
ओमप्रकाश धनखड़ बताते हैं कि उन्हें पार्टी के नेता के तौर पर एक दशक से ज़्यादा वक़्त हो गया किसानों के मुद्दों पर काम करते हुए. उनका कहना है कि उन्होंने इस दौरान देश के कई हिस्सों में, राज्यों में किसानों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए धरना-प्रदर्शनों, बैठकों में हिस्सा लिया और उनका समाधान करने का प्रयास किया. वो कहते हैं कि, “आज आप देखते हैं कि जब MSP जारी होती है तो किसी भी फ़सल का लाभांश 50% से कम नहीं होता. ये देश में पहली बार नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद हुआ है. हमें ख़ुशी है कि किसान मोर्चा का अध्यक्ष रहते हमने इसके लिए प्रयास किए और हमारी पार्टी की केंद्र में सरकार आने के बाद यह सम्भव भी हुआ. राज्य में जब हमारी सरकार आई (2014 में) तो मुझे कृषि मंत्री का पद दिया गया. कृषि मंत्री रहते हुए मैंने मुख्यंत्री से बात कर आपदा से फ़सल नुक़सान पर मुआवज़ा राशि को बढ़वाया. हमने जो फ़सल बीमा का डिज़ाइन बनाया उसको देशभर में फ़सल बीमा योजना के तौर पर लागू किया गया.”
“धनखड़ ने कहा कि कृषि मंत्री (2014 से 2019) रहते निर्णय किया कि बागबानी फ़सलों का के लिए संरक्षित मूल्य प्रणाली रखेंगे. उनके मुताबिक़ फ़सल, पशुधन आदि केंद्र और राज्य की विभिन्न योजनाओं से न सिर्फ़ प्रदेश के बल्कि देशभर के किसान जोखिम मुक्त हुए हैं.” धनखड़ के हरियाणा के कृषि मंत्री रहते हुए प्रसिद्ध ‘एग्री लीडरशिप समिट’ भी हुआ था जो काफ़ी चर्चित रहा.
पशुओं को कराया था रैम्प वॉक
कृषि मंत्री रहते हुए ओपी धनखड़ ने पशुओं को रेड कार्पेट पर रैम्प वॉक का चलन शुरू किया जो देशभर में चर्चा का विषय बना, इसके बाद देशभर के कई हिस्सों में पशु रैम्प वॉक (animal ramp walk) का चलन शुरू हो गया. उनके कृषि, पशुपालन और ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए गांवों को स्टार देने की योजना भी शुरू की गई थी.
नरेंद्र मोदी के साथ काम करना सौभाग्य
पीएम मोदी के साथ ओपी धनखड़ ने तब भी काम किया है जब वो प्रधानमंत्री नहीं थे. वो कहते हैं कि नरेंद्र मोदी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. मोदी हमेशा बड़ी सोच रखने की बात करते हैं, वो कभी भी ख़ाली बैठकर समय बर्बाद नहीं करते, बल्कि हमेशा काम में लगे रहते हैं. नरेंद्र मोदी को नई टेक्नोलॉजी का प्रेमी बताते हुए कहा कि जब 1996 में हरियाणा में नेटवर्क भी नहीं था तब उन्होंने हमें फ़ोन दिलाए थे, हमारे घरों में फ़ैक्स मशीनें थीं ताकि मोदी जी को संदेश भेज सकें. उनकी ही वजह से हमने कम्प्यूटर सीखा.
तीसरी बार सरकार बनाएंगे
2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर धनखड़ कहते हैं कि हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे. जब उनसे आम आदमी पार्टी (AAP) से मिलने वाली चुनौती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, न ही दिल्ली की जनता से और न हरियाणा की जनता से उनका कोई सरोकार है. प्रदेश की जनता उनको नकार देगी.
यहां क्लिक कर देखें पूरा इंटरव्यू
किसानों को दिए अपने संदेश में कहा कि, केवल उत्पादन महत्वपूर्ण नहीं है, उत्पादन से भी महत्वपूर्ण है बिक्री. किसानों को बाज़ार की ज़रूरत को पहचानना चाहिए ओर डायरेक्ट मार्केटिंग करनी चाहिए. तभी किसानों का विकास होगा. उन्होंने किसानों को ठेठ हरियाणवी अंदाज़ में सम्बोधित करते हुए कहा- “भोले किसान तू बेचना सीख ले और बाज़ार को पहचान ले.”
आख़िर में उन्होंने कृषि जागरण की कृषि के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रशंसा की.
Share your comments