1. Home
  2. ख़बरें

वेटरनरी विश्वविद्यालय 17 मार्च से 47वें कुलपति सम्मेलन का करेगा आयोजन, कई विदेशी प्रमुख वक्ता लेंगे भाग

17 मार्च से लेकर 19 मार्च, 2024 तक गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना द्वारा 47वें कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन का मुख्य विषेय 'खाद्य और पोषण सुरक्षा और किसान कल्याण: भारत का विजन 2047 और उससे आगे' रखा गया गया है.

KJ Staff
गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना
गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना

गुरु अंगद देव वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना द्वारा 17 से 19 मार्च तक 47वें कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से आयोजित सम्मेलन का विषय 'खाद्य और पोषण सुरक्षा और किसान कल्याण: भारत का विजन 2047 और उससे आगे' होगा. सम्मेलन के दौरान भारतीय कृषि, बागवानी, पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्र के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण परिवर्तन और किसान कल्याण सहित 06 महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसी उद्देश्य के तहत भविष्य की नीतियों पर विचार किया जाएगा.

डॉ इंद्रजीत सिंह, वाइस चांसलर और सम्मेलन के संरक्षक ने कहा कि यह कार्यक्रम पेशेवरों और नीति निर्माताओं के लिए कृषि, पशुधन और किसानों की भलाई से संबंधित सेवाओं और गतिविधियों को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा. इससे वे एक मंच पर आकर इन क्षेत्रों की समस्याओं को पहचानेंगे और समाधान ढूंढेंगे.

सम्मेलन में कई अधिकारी होंगे मौजूद

पद्म भूषण डॉ. आरएस परोदा, अध्यक्ष, ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज, नई दिल्ली और पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद मुख्य अतिथि होंगे. डॉ आरसी अग्रवाल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक विशेष अतिथि होंगे. चावल क्रांति के जनक और विश्व खाद्य पुरस्कार के विजेता पद्मश्री डॉ. गुरदेव सिंह खुश भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को होगा कृषि मेले का आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास

डॉ रामेश्वर सिंह, भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन आम हित के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों और ऐसे अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों को एक साथ लाने का काम करता है. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जहां विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे, वहीं विदेशों से भी कई प्रमुख वक्ता इसमें भाग लेंगे और अपने अनुभव और ज्ञान को साझा करेंगे.

English Summary: Guru Angad Dev Veterinary and Animal Sciences University Ludhiana Agricultural Universities of Indian Food and Nutrition Security and Farmer Welfare Published on: 16 March 2024, 06:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News