1. Home
  2. ख़बरें

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को होगा कृषि मेले का आयोजन, जानें क्या कुछ रहेगा खास

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को कृषि मेला (खरीफ) का आयोजन होने जा रहा है. कृषि मेले में किसानों को आधुनिक तकनीकों और कृषि क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी.

KJ Staff
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को होगा कृषि मेले का आयोजन
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को होगा कृषि मेले का आयोजन

Krishi Mela: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18-19 मार्च को कृषि मेला (खरीफ) का आयोजन होने जा रहा है. कृषि मेले में किसानों को आधुनिक तकनीकों और कृषि क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि इस वर्ष मेले में ड्रोन का उपयोग होगा. उन्होंने बताया मेले में आगंतुक किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा कृषि में ड्रोन का उपयोग व अन्य कृषि प्रौद्योगिकीयों की सभी जानकारियां दी जाएंगी.

उन्होंने बताया कि मेले में बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनें व यंत्र निर्माता कंपनियां भी भाग लेंगी. किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के साथ इन मशीनों की कीमत तथा इनके निर्माताओं की भी जानकारी मिल सकेगी. कृषि मेला खरीफ-2024 के बारे में और जानकारी देते हुए विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि पूर्व की भांति इस साल भी यह मेला बालसमंद सड़क मार्ग पर विश्वविद्यालय के गेट न. 3 के सामने अनुसंधान फार्म पर लगाया जाएगा. मेले में किसानों को विश्वविद्यालय की ओर से सिफारिश की गई खरीफ फसलों के उन्नत बीज तथा बायोफर्टिलाईजर के अतिरिक्त कृषि साहित्य उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए मेला स्थल पर विभिन्न सरकारी बीज एजेंसियों के सहयोग से बिक्री काउंटर स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई रबी मौसम की फसल दिखाई जाएंगी तथा उनमें प्रयोग की गई तकनीक की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि किसानों की कृषि, पशुपालन तथा गृहविज्ञान सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करने के लिए मेले के दोनों दिन प्रश्रोत्तरी सभाएं आयोजित की जाएंगी. मेला स्थल पर मिट्टी, सिंचाई जल व रोगी पौधों की वैज्ञानिक जांच करवाने की किसानों को सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर उन्नत नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी तथा फसल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया किसानों के मनोरंजन के लिए दोनों दिन हरियाणावी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.

कृषि विज्ञान केंद्र महेन्द्रगढ़ के वरिष्ठ संयोजक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि कृषि मेले में किसानों को विभिन्न कृषि कार्यों के लिए उपयुक्त मशीनों, यंत्रों एवं उनकी कार्य प्रणाली के साथ इन मशीनों कि भी जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ ही खेती व पशु पालन में अच्छा कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा. यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हर साल मार्च में कृषि मेला आयोजित करता है, जिसमें हरियाणा तथा पड़ोसी राज्यों से हजारों किसान भाग लेते हैं. इस मेले में एग्रो-इंडस्ट्रियल प्रदर्शनी भी लगाई जाती है जिसमें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, लुवास तथा हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त विभिन्न कृषि निविष्टों तथा फार्म मशीनरी बनाने वाली कंपनियां भी भाग लेकर अपनी तकनीकी प्रदर्शित करती हैं.

English Summary: Agricultural fair will be organized in Haryana Agricultural University on 18-19 March 2024 Published on: 16 March 2024, 06:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News