Gujarat Election 2022 Voting Live Update: आज सोमवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. ये मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. इसके लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप केंद्र पर अपना मतदान डाला. इस दौरान पीएम मोदी आम नागरिक की तरह लाइन में लग कर वोट डालते नजर आए. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अहमदाबाद में अपना वोट डाला. आज मतदान करने वाले सभी लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मतदान किया. उन्होंने अपने पत्नी और बेटे के साथ नारणपुरा के मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में जाकर अपना मतदान किया. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया.
गुजरात में 11 बजे तक 50.51% फीसदी से ज्यादा वोटिंग
अहमदाबाद- 44.67%
आणंद- 53.75%
अरवल्ली - 54.19%
बनासकांठा- 55.52%
छोटाउदयपुर- 54.40%
दाहोद- 46.17%
गांधीनगर- 52.05%
खेड़ा- 53.94%
मेहसाणा- 51.33%
महीसागर- 48.54%
पंचमहल- 53.84%
पाटन- 50.97%
साबरकांठा- 57.23%
वडोदरा- 49.69%
बता दें कि आज गुजरात विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस चरण में 61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय भी हैं.
Share your comments