नई दिल्ली में चौथे फ्रेश इंडिया शो 2022 (4th Fresh India Show 2022) का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन 3 से 4 जून को द्वारका के वेलकमहोटल में किया जा रहा है. बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन मीडिया टुडे ग्रुप द्वारा किया गया है. वही इस कर्यक्रम में कृषि जागरण मीडिया पार्टनर के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहा है.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर की कंपनियों को जोड़ने के साथ-साथ भारत में F&B Industry को और मजबूत करना है. इसके साथ ही इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया भर की Firms को एक साल लाना है.
वही यह कृषि व्यवसाय के संचालन के साथ-साथ दुनिया भर में प्रति व्यक्ति उपलब्धता, खपत और मांग के तरीकों में भी सुधार करेगा.
ये भी पढ़ें: 3-4 जून को 4th Fresh India Show 2022 का आयोजन, जानिए क्या है खास
4th Fresh India Show 2022 (FIS 2022) प्रस्तुतियों, पैनल चर्चाओं, खरीदार-विक्रेता बैठकों और नेटवर्किंग के अवसरों के आकर्षक एजेंडे के माध्यम से उद्योग के दृष्टिकोण में सुधार करेगा.
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अपने क्षेत्र के कुछ प्रमुख उत्पादक, आयातक, निर्यातक, तर्कशास्र, एसोसिएशन, थोक, कोल्ड चेन कंपनियां, रिटेलर्स, थोक खरीदार, सरकारी, अधिकारी, वितरक, एफपीओ व एसजीएच और बैंकर्स शामिल हुए हैं.
FIS 2022 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
दरअसल 4th Fresh India Show 2022 में फ्रेश इंडिया ग्लोबल कॉन्फ्रेंस, एग्जिबिशन, नेटवर्किंग मीट और पुरस्कार शामिल हैं.
आपको बता दें कि 4th Fresh India Show Media Today Group द्वारा आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रमों में से एक है और भारत के ताजे फल और सब्जी उद्योग के साथ-साथ कोल्ड चेन उद्योग के लिए एक्सपो भी है. हर साल, इस आयोजन का उद्देश्य निर्माताओं, थोक विक्रेताओं, आयातकों, निर्यातकों, खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ कोल्ड चेन और सहायक व्यवसायों सहित विभिन्न देशों के लगभग 600 निर्णय निर्माताओं को आकर्षित करना है.
Share your comments