1. Home
  2. ख़बरें

Grain ATM: इस एटीएम से पैसा नहीं, निकलता है अनाज, 5 मिनट में करती है 50KG तक वितरण!

भुवनेश्‍वर में एक ऐसा ATM लगाया गया है, जिससे पैसा नहीं बल्कि अनाज निकलता है. भुवनेश्वर में इस ग्रेन ATM (अनाज वितरण मशीन) को ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा के द्वारा लॉन्‍च किया गया है.

मोहित नागर
इस एटीएम से पैसा नहीं, निकलता है अनाज (Picture Source - Food_Odisha)
इस एटीएम से पैसा नहीं, निकलता है अनाज (Picture Source - Food_Odisha)

आप ने अब तक ATM मशीन से कैश ट्रांजैक्‍शन होते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी अनाज उगलने वाली मशीन के बारे में सुना है. ओडिशा के भुवनेश्‍वर में एक ऐसा ATM लगाया गया है, जिससे पैसा नहीं बल्कि अनाज निकलता है. भुवनेश्वर में इस ग्रेन ATM (अनाज वितरण मशीन) को ओडिशा सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा के द्वारा लॉन्‍च किया गया है.

ग्रेन ATM मशीन की मदद से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के लाभार्थी को 24x7 अनाज मिल सकेगा. इस मशीन से लोगों का घंटों लाइन में खड़े होकर राशन लेनी के इंतजार करने की झंझट खत्म हो जाएगी.

50KG अनाज का वितरण 5 मिनट में

इस मशीन की खासियत ये हैं कि इसकी मदद से 5 मिनट में 50 किलो तक अनाज का वितरण किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 8 अगस्त 2024 को ओडिशा के खाद्य मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने वर्ल्ड फूड डिस्ट्रिब्यूशन इवेंट में इस ग्रेन मशीन को लॉन्च किया है और जल्द ही इसे ओडिशा के अन्य जिलों में भी लगाया जा सकता है.

मशीन ने कैसे मिलेगा अनाज

इस ग्रेन मशीन से अनाज निकालने की प्रक्रिया बहुत ही ज्यादा सरल है. इसके लिए आपके पास राशनकार्ड होना चाहिए. इस मशीन से राशन प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से अनाज ले सकेंगे. जिस प्रकार ATM मशीन ने चौबीस घंटे पैसा निकाला जा सकता है, ठीक उसी तरह इस ग्रेन मशीन से चावल/गेहूं वितरित किया जा सकेगा.

विश्व खाद्ध कार्यक्रम के साथ साझेदारी

साल 2021 में ओडिशा सरकार ने विश्व खाद्ध कार्यक्रम के साथ बहुत से साझेदारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे. जिसके तहत राज्य में कई तरह की परियोजनाओं की शुरूआत की जानी थी. इनमें धान की खरीदी, ग्रेन एटीएम और स्मार्ट मोबाइल स्टोरेज यूनिट भी शामिल थी.

English Summary: Grain ATM does dispense money grains it dispenses up to 50 KG in 5 minutes Published on: 09 August 2024, 02:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News