बीपीएल परिवारों के लिए खुशखबरी एक साल तक नहीं बढ़ेंगे अनाज के दाम
केंद्रिय खाघ एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने बीपीएल परिवारों को एक खुशखबरी दया है। मित्री ने एलान किया है कि आने वाले एक वर्ष तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली से बांटे जाने वाले अनाज के दामों में किसी तरह का बदलाव नही किया जाएगा। मौजूदा समय में राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकारी गल्ले कि दुकानो के ज़रिए मिलने वाले अनाजों के दाम-
गेंहू 2 रुपए प्रति किलोग्राम
मोटा अनाज एक 1 रुपए प्रति किलोग्राम
चावल 3 रुपए प्रति किलोग्राम कि दर से प्रदान कर रही है।
पासवान ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गेहूं,चावल,मोटा अनाज कि कीमतो में एक और वर्ष तक किसी भी प्रकार का बदलाव नही करने का निर्णय लिया है। उन्होने कहा निर्णय गरीब वर्ग के विकास कि दिशा में सरकार कि प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
खाघ सुरक्षा अधिनियम में हर तीन साल में अनाज के दामों में संशोधन का प्रवाधान है। वर्तमान में सरकार देशभर में 5 लाख राशन दुकानो के माधय्म से 80 करोड़ से ज्यादा लोगो को हर माह 5 किलोग्राम अनाज सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रही है। इससे सरकारी खज़ाने पर सालाना करीब 1.4 करोड़ का बोझ पड़ रहा है।
Share your comments