आज के इस समय में हर एक व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहा है. इसमें सबसे अधिक लोग यूपीआई की मदद से पेमेंट करते हैं. अगर आप भी इस तरह से डिजिटल पेमेंट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
दरअसल, गूगल पे (GPay), फोन पे (PhonePe), अमेजन पे (Amazon Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसी बड़ी कंपनियों ने हर दिन के ट्रांजेक्शन पर कुछ लिमिट लगा दी है. इसके लिए NPCI ने एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार, अब लोग यूपीआई से प्रति दिन सिर्फ 1 लाख रुपए तक का ही ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, लेकिन यह भी बताया जा रहा है कि कुछ छोटे बैंकों में यह लिमिट सिर्फ 25000 रुपए तक है. आइए जानें किस ऐप से कितनी होगी ट्रांजेक्शन..
Amazon Pay में इतनी होगी लिमिट
अगर आप Amazon Pay का इस्तेमाल करते हैं, तो अब आप इसकी मदद से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए तक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. लेकिन पहली बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद 24 घंटों में सिर्फ 5000 रुपए तक की ही लेन देन हो सकेगी. इस ऐप में बैंक ने हर दिन की लेनदेन के लिए केवल 20 संख्या तय की है. इसे अधिक बार आप लेनदेन नहीं कर सकते हैं.
Paytm में इतनी होगी लिमिट
पेटीएम इस्तेमाल करने वाले यूजर भी एक दिन में 1 लाख रुपए तक की लेनदेन कर सकते हैं और साथ ही Paytm ने हर घंटे में भी ट्रांजेक्शन में भी लिमिट तय की है. अब आप हर घंटे में केवल 20,000 रुपए तक ही लेनदेन कर पाएंगे. इसके अलावा पेटीएम में प्रति घंटे बस 5 ट्रांजेक्शन और साथ ही एक दिन में केवल 20 संख्या तक ही लेनदेन होगा.
PhonePe की लिमिट
फोनपे में UPI से लेनदेन की सीमा अब 1 लाख रुपए तक है और वही एक दिन में आप इससे 10 से 20 संख्या तक ही लेनदेन कर पाएंगे.
Google Pay की ट्रांजेक्शन संख्या
गूगल पे से अब आप अपने खाते से 10 से अधिक लेनदेन नहीं कर पाएंगे और साथ ही नई गाइडलाइन के मुताबिक, इससे आप एक दिन में 1 लाख रुपए तक की ही ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
Share your comments