राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. जी हां, जिन निवासियों के पास राशन कार्ड है वो अब 150 किलो चावल का मुफ्त में लाभ ले सकेंगे. यह ऐलान सरकार ने इस योजना में कुछ बदलाव करते हुए किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार 2023 में भी जनता को मुफ्त राशन की सुविधा दे रही है. देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई इस योजना से गरीबों और जरूरतमंदों को फायदा हो रहा है.
राशन कार्डधारकों के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान
सरकार की ओर से एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा गया है कि पहले जिन कार्डधारकों को 35 किलो चावल मिल रहा था, उन्हें अब राशन कार्ड के जरिए 135 किलो चावल दिया जाएगा. इसके साथ ही इस योजना के तहत कुछ कार्डधारकों को 135 किलो से 150 किलो तक मुफ्त चावल मिलेगा. फिलहाल ये सुविधा छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के राशन कार्डधारकों को दे रही है.
ये भी पढ़ेंः राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा ऐलान, हर लाभार्थी के चेहरे पर आएगी मुस्कान
छत्तीसगढ़ के राशन कार्डधारकों को मिलेगा 150 किलो चावल मुफ्त
छत्तीसगढ़ में लागू कुछ खास कार्ड धारकों को 150 किलो तक मुफ्त चावल मिलेगा. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में बीपीएल कार्ड धारकों को यह लाभ प्रदान कर रही है. वर्तमान में, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए, आपका छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना आवश्यक है. इसके तहत 45 किलो से 135 किलो तक का चावल बिल्कुल मुफ्त मिलेगा. जबकि राज्य में प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारकों को 15-150 किलो चावल मिलेगा. यहां ध्यान देने वाली एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सुविधा केवल छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए ही लागू है.
Share your comments