तंबाकू किसानों के एक संगठन ने सरकार से अनुरोध किया है कि कच्चे तंबाकू पर से माल एवं सेवाकर जी.एस.टी. की पांच प्रतिशत दर को वापस लिया जाए और इसे किसी अन्य कृषि उत्पाद की तरह कर के दायरे से बाहर रखा जाए।
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया फार्मर एसोसिएशंस ने एक बयान में कहा कि जी.एस.टी. के बाद तंबाकू की पत्तियों और कच्चे तंबाकू की कीमत में गिरावट आने का डर है। पूरे आंध्र प्रदेश में तंबाकू किसानों ने सभी मंचों पर तंबाकू की नीलामी को रोक दिया है। संगठन ने तंबाकू पर कर को अवास्तविक बताते हुए कहा कि इससे लाखों किसानों की आजीविका प्रभावित होगी। सरकार 18 जून को जी.एस.टी. समीक्षा बैठक में इस पर विचार करे।
तंबाकू से जीएसटी वापस ले सरकार: तंबाकू किसान संगठन
तंबाकू किसानों के एक संगठन ने सरकार से अनुरोध किया है कि कच्चे तंबाकू पर से माल एवं सेवाकर जी.एस.टी. की पांच प्रतिशत दर को वापस लिया जाए और इसे किसी अन्य कृषि उत्पाद की तरह कर के दायरे से बाहर रखा जाए।
Share your comments