1. Home
  2. ख़बरें

इस राज्य के सभी पंचायतों में लगाए जाएंगे आम समेत अन्य फलों के बाग

हमारे देश की प्राकृतिक सौंदर्यता बरकरार रहे इसके लिए सरकार की तरफ से हमेशा से कोई न कोई कदम उठाए जाते रहे हैं और कई मौकों पर इन कदमों से सकारात्मक नतीजे भी परिलक्षित होते हुए दिखे हैं.

सचिन कुमार
Apple  Garden
Apple Garden

हमारे देश की प्राकृतिक सौंदर्यता बरकरार रहे इसके लिए सरकार की तरफ से हमेशा से कोई न कोई कदम उठाए जाते रहे हैं और कई मौकों पर इन कदमों से सकारात्मक नतीजे भी परिलक्षित होते हुए दिखे हैं. इसी हरियाली को बरकरार रखने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके तहत खाली पड़ी सभी सरकारी जमीन पर सेब समेत अन्यत्र फलों के बगीचे लगाए जाएंगे. वहीं, मौजूदा बागों को दुरूस्त करने की दिशा में भी समुचित कदम उठाने की योजना है. हालांकि, इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाली को बरकरार रखने की दिशा में कई कदम उठाए जाते रहे हैं, लेकिन इसके सकारात्मक नतीजे नहीं दिखे हैं.

यहां हम आपको बताते चले कि प्रदेश में मौजूदा वक्त में कुल 3,615 पंयायतें हैं. प्रदेश सरकार की योजना है कि सभी पंचायतों में इन बगीचों को लगाया जाएगा. सभी सरकारी जमीनों पर बगीजों को लगाने की योजना बनाई गई है. आगामी दिनों में इन बगीचों की संख्या में इजाफा करने की सरकार की योजना है. सरकार ने यह कदम हरियाली बढ़ाने की दिशा में उठाया है. विदित हो कि हिमालच प्रदेश समस्त देश में अपनी अनुपम सौंदर्यता के लिए सर्वविख्यात है. अब सरकार इसे और अनुपम बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध नजर आ रही है.

अतिक्रमण कब्जे के खिलाफ भी उठाए जाएंगे कड़े कदम 

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार पंचायतों द्वारा अतिक्रमण वाले जमीन के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने का मन बना चुकी है. सरकार का साफ कहना है कि ऐसे सभी पंचायतों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने अवैध रूप से जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है. इसके बाद ऐसे सभी जमीन पर बागों को बनाया जाएगा. जिससे प्रदेश की हरियाली में इजाफा हो. 

खैर, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के क्या कुछ नतीजे निकलकर सामने आते हैं. यह तो फिलहाल आना वाला वक्त ही बताएगा. तब तक के लिए आप कृषि से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए...कृषि जागरण.कॉम

English Summary: Government will plant mango orchards in Himachal Pradesh Published on: 27 July 2021, 05:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am सचिन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News