जल बचाव को बढ़ावा देने के लिए अब बिहार सरकार किसानों को निजी तालाब बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी. अनुदान के लिए कृषि विभाग के नई योजना का क्रियांवित किया जायेगा. इस योजना के लिए बिहार के शेखपुरा जनपद के दो ब्लॉक का चयन कर लिया गया है. इस बात की जानकारी कृषि विभाग के उपनिदेशक भूमि संरक्षण अश्विनी कुमार ने दी. उन्होने कहा कि जिले मे अरियरी तथा चेवाड़ा ब्लॉक को पहले चरण मे चुना गया है इन दोनों ब्लॉकों को पहले चरण में रखने की मुख्य वजह है कि जनपद में अनावृष्टि से सबसे अधिक यही दो ब्लॉक प्रभावित होते हैं.
बता दें कि इस योजना के तहत दो तरह के तालाबो का निर्माण किया जाएगा. इसमें पहले वाले तालाब का आकार 150 फीट लंबा,100 फीट चौड़ा तथा 8 फीट गहरा होगा. इसके आलवा दूसरे वाले तालाब का आकार 100 फीट लंबा,66 फीट चौड़ा तथा 10 फीट गहरा होगा. इस तरह के सभी तालाबों के निर्माण पर सरकार किसानों को 90 फीसदी अनुदान देगी. इसमें बड़े आकार के तालाब के लिए दो लाख 24 हजार 5 सौ रूपये और छोटे आकार के तालाब के लिए एक लाख 37 हजार 5 सौ रूपये की सब्सिडी देने का प्रावधान है. कृषि विभाग का मानना है कि यह योजना जल का संचय करके साल भर भूगर्भ जल के स्तर को बनाये रखने में सहायक होगी और साथ ही मत्स्य पालन में भी सहायता मिलेगी.
उप निदेशक, भूमि संरक्षण अश्विनी कुमार कहा कि जनपद के 6 ब्लॉकों में से दो अरियरी तथा चेवाड़ा में तालाब योजना को चालू होने के बाद बचे ब्लॉकों में भी यह योजना चालू की जाएगी. बता दें कि शेष चार प्रखंडों शेखपुरा, बरबीघा, घाटकोसुम्भा तथा शेखोपुरसराय में सिंचाँई के पुराने संसाधनों को मजबूत किया जायेगा. इन चारों प्रखंडों के लिए छ: करोड़ रुपये का डीपीआर बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है.
प्रभाकर मिश्र, कृषि जागरण
Share your comments