राजस्थान सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंग, उड़द और सोयाबीन के लिए 20 हजार किसानों के खातों में ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है. सहकारिता मंत्री उदय लाल अंजना ने इस बात की जानकारी मगलवार को दी .उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली बेचने वाले 19 हजार 864 किसानों के खातों में मंगलवार को ही 230 करोड़ रूपये का ऑनलाइन भुगतान कर दिया गया है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक 1 लाख 9 हजार 243 किसानों को 1201.98 करोड़ रूपये ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है और शेष किसानों के खातों में राशि जल्द ही पहुंच जाएगी।
सहकारिता मंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में दलहन की फसले मूंग, उड़द एवं सोयाबीन की खरीद 11 अक्टूबर से और मूंगफली की खरीद 16 अक्टूबर से समर्थन मूल्य पर की जा रही है. इस महीने की सात तारीख तक 1 लाख 33 हजार 175 किसानों से 1590.26 करोड़ रुपये की मूंग, 46 हजार 105 किसानों से 420.09 करोड़ की उड़द, 69 हजार 126 किसानों से 781.62 करोड़ रुपये की मूंगफली तथा 1 हजार 532 किसानों से 10.05 करोड़ रुपये की सोयाबीन खरीदी जा चुकी है.
केंद्र सरकार के नीतियों पर चलकर प्रदेश में 8 जनवरी तक मूंग, उड़द और सोयाबीन जैसी तिलहन की खरीद की गई. सरकार ने 7 जनवरी तक 2.39 लाख मी.टन खरीदने का लक्ष्य रखा था . जिसमे से निर्धारित तारीख तक 2.28 लाख मी.टन खरीदी जा चुकी है जो पूरे लक्ष्य का 94 फीसदी है.
इसी प्रकार उड़द के लिए सरकार ने 88 मी.टन के विरूद्ध का लक्ष्य रखा था जिसके एवज में 75 हजार 16 मी.टन खरीद हो सकी है जो कुल लक्ष्य का 85.24 फीसद है. जिन सोयाबीन उत्पादक किसानों द्वारा अपनी उपज बेचने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण करवाया गया था उन सभी किसानों को तुलाई हेतु मौका देकर उनकी सोयाबीन की खरीद की गई है.
Share your comments