भारत सरकार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई प्रयास कर रही है, जिसके लिए वह समय-समय पर आमजन से लेकर किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं की घोषणाएं करती हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारत सरकार ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए नैनो डाइ अमोनियम फास्फेट यानि कि डीएपी (DAP) को मंजूरी दे दी है. जिससे वाकई में अब किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
कीमत के साथ वजन कम
जहां पहले किसानों को 50 किलो की नैनो डीएपी की बोरी खरीदनी पड़ती थी, वहीं अब इसकी जगह 500 एमएल की नैनो डीएपी की बोतल आ गई है. वहीं खबरों की मानें तो 50 किलो नैनो डीएपी की बोरी की कीमत 1350 रुपए है, वहीं नैनो डीएपी की कीमत इसकी आधी यानि कि 500 से 600 रुपए होगी.
केंद्रीय केमिकल और फर्टिलाइजर्स मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है. अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा".
उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक ओर बड़ी उपलब्धि!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 4, 2023
भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो 𝗗𝗔𝗣 को भी मंजूरी दे दी है।
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के विजन आत्मनिर्भर भारत के तहत, यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग DAP भी, एक बोतल DAP के रूप में मिलेगा। pic.twitter.com/taHpj7kQq1
हमारे किसान भाई-बहनों का जीवन और आसान बनाने की दिशा में एक अहम कदम। https://t.co/HlnpqIqkAb
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2023
आत्मनिर्भर हिंदुस्तान-खुशहाल किसान...
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) March 4, 2023
भारत सरकार ने नैनो यूरिया के बाद अब नैनो 𝗗𝗔𝗣 को भी मंजूरी दे दी है।
सरकार के इस फैसले से किसानों को काफी फायदा होगा। pic.twitter.com/W3Oj9XcEfU
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
सरकार की मंजूरी के बाद इसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है. बता दें कि अभी तर किसान खाद के लिए डीएपी की भारी बोरी को उठाते रहे हैं. लेकिन नैनो डीएपी के आने से ढुलाई का बोझ तो कम होगा ही साथ में किसानों की जेब का बोझ भी कम होगा.
Share your comments