एक तरफ किसान हरियाणा में सूरजमुखी को भावांतर भरपाई योजना से बाहर निकालने की मांग को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार अन्नदाताओं को अपनी सब्सिडी से लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, एक राज्य सरकार ने फल व सब्जी की खेती पर बंपर सब्सिडी देने का ऐलान किया है. आइए जानें किसानों को कहां व कितनी मिलेगी सब्सिडी.
यहां मिल रही है सब्सिडी
जिस राज्य में किसान भावांतर योजना से सूरजमुखी को बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी राज्य में सरकार ने किसानों को सब्सिडी देने की घोषणा की है. इसक मतलब है कि हरियाणा सरकार किसानों को फल व सब्जी की खेती पर भारी सब्सिडी दे रही है. दरअसल, बागवानी को बढ़ावा देने के मकसद से इस तरह की घोषणा की गई है. बात दें कि हरियाणा में पानी की काफी कमी है. जिसकी वजह से किसानों को हर साल धान-गेहूं की खेती में बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में सरकार ऐसी फसलों को बढ़ावा दे रही है, जिसमें कम पानी का उपयोग होता है.
यह भी पढ़ें- भावांतर भरपाई योजना को लेकर दूसरे दिन किसानों का आंदोलन जारी, जानें क्या है पूरा मामला
इतनी मिल रही है सब्सिडी
हरियाणा में बागवानी विभाग की तरफ 'मेरा पानी मेरी विरासत' नाम से एक योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत किसानों को कम दाम में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती के लिए उकसाया जा रहा है. जो किसान ऐसा कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है. हरियाणा सरकार राज्य में पॉलीहाउस का निर्माण करने के लिए 65 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है.
जिसमें कम खाद व कम पानी के साथ किसी भी फल व सब्जियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा सकता है. पॉलीहाउस की यह भी खासियत है कि इसमें किसी भी मौसम में कोई भी सब्जी उगाई जा सकती है. इस सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपने नजदीकी बागवानी विभाग केंद्र में संपर्क करना होगा.
Share your comments