Odisha Government: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में ओडिशा सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को त्योहारी सीजन से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया है.
ओडिशा सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
दरअसल,आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance,DA) में 3 फीसदी का इजाफा किया है. ये इजाफा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद किया गया है.
7 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
DA में इजाफा के बाद राज्य के 4 लाख सरकारी कर्मचारियों और साढ़े 3 लाख पेंशनभोगियों को इसका फायदा मिलेगा. बता दें कि फिलहाल ओडिशा सरकार सरकारी कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देती थी, जिसे अब 3 फीसदी बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इन राज्यों में बढ़ाया महंगाई भत्ता
इस तरीके से देखें, तो अब राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जायेगा. बता दें कि DA में हुई ये बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू की जा रही है.
ऐसे में देखा जाए, तो इन कर्मचारियों को 8 महीने का एरियर भी दिया जायेगा. राज्य सरकार एक साथ अपने कर्मचारियों को डबल खुशी दे रही है.
Share your comments