दिल्ली में एक जुलाई से 19 किलोग्राम के कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कटौती की गई है. राज्य के स्वामित्व वाले खुदरा विक्रेताओं ने आज एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 19 किलो के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में शुक्रवार, 1 जुलाई से 198 रुपये की कटौती की गई है.
वहीँ, कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 182 रुपये की कमी आई है. मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की है. वहीँ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है. 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर सस्ता नहीं हुआ है.
देश में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत(commercial lpg cylinder price in the country)
दिल्ली- 2021 रुपये
लखनऊ- 2130.50 रुपये
पटना- 2272 रुपये
चंडीगढ़- 2040 रुपये
आगरा- 2070.50 रुपये
विशाखापट्टनम- 2087.50 रुपये
लद्दाख- 2606.50 रुपये
अंडमान निकोबार- 2442 रुपये
ये भी पढ़ें: LPG Update: एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी की हुई घोषणा, जानिए इसकी कीमत, पात्रता और लाभ
देश में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Domestic LPG cylinder price in the country)
दिल्ली- 1003 रुपये
मुंबई- 1,003 रुपये
कोलकाता- 1029 रुपये
चेन्नई- 1019 रुपये
लखनऊ- 1041 रुपये
जयपुर- 1007 रुपये
पटना- 1093 रुपये
इंदौर- 1031 रुपये
अहमदाबाद- 1010 रुपये
भोपाल- 1009 रुपये
Share your comments