आने वाले रबी सीजन को देखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. रबी सीजन में बारिश कम दर्ज की जाती है, मगर फसलों को सिंचाई की उचित आवश्यकता होती है. देखा जाए तो राजस्थान की सूखी-रेतीली जमीन पर किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है और फसल उत्पादन में भी भारी कमी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने 3269 करोड़ की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के किसानों को इसका सीधा लाभ पहुंचने वाला है.
3269 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी
राजस्थान सरकार ने किसानों की सिंचाई की समस्या के लिए समाधान निकाला है, जिसके लिए राज्य में 3269 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इस परियोजना के माध्यम से कम पानी वाले क्षेत्रों में सिंचाई की अच्छी व्यवस्था बनाई जा रही है तथा सूखे से प्रभावित क्षेत्र को दोबारा खेती योग्य बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. प्रदेश में जल का अपव्यय रूकने से सिंचित क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी, भूजल पुनर्भरण होने से अधिकतम क्षेत्र को कृषि उपयोगी बनाया जा सकेगा.
राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना’ के माध्यम से राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र में जल संसाधनों को संरक्षित,विकसित कर पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध कराने तथा 22 हजार 831 हेक्टेयर सेम क्षेत्र को पुनः कृषि योग्य बनाने के लिए लगभग 3100 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है
पानी का होगा बेहतर उपयोग
सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिल गई है, जिससे कई जिलों की पानी की समस्या का समाधान होगा. इसके आलावा राज्य में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए भूजल स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा.
जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना
राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के तहत राज्य के कम पानी वाले क्षेत्रों में जल संसाधनों को संरक्षित किया जाएगा. इसके साथ सिंचाई के लिए पानी के स्त्रोत भी विकसित किए जाएंगे. जिसके लिए 22831 हेक्टेयर इलाको को फिर से योग्य बनाने हेतु 3100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Sugarcane Production: राज्य के किसानों के लिए अच्छी खबर, केवल एक क्लिक से पता लगेगा गन्ने की खेती का पूरा ब्यौरा
वनवास ग्राम सिंचाई योजना
राजस्थान सरकार द्वारा वनवासा सिंचाई परियोजना के लिए 101.12 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसमें डूंगरपुर जिले में सोम नदी पर भभराना ग्राम सिंचाई परियोजना और प्रतापगढ़ जिले में भी करमोही नगी पर ढोलिया ग्राम सिंचाई परियोजना शामिल है.
Share your comments