1. Home
  2. ख़बरें

Monsoon Alert: किसानों का इंतजार होने जा रहा है खत्म, मानसून जल्द देगा दस्तक

भीषण गर्मी के बीच हर किसी को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. खरीफ फसल का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि 15 जून तक झारखंड में मानसून दस्तक देगा.

निशा थापा
good news for farmers
good news for farmers

मौसम विभाग की माने तो झारखंड में मानसून 15 जून तक दस्तक देगा, इसे देखते हुए किसान अपनी खरीफ फसल की तैयारी में जुट गए है. किसानों ने अपने खेतों को तैयार करना शुरू कर दिया है. कुछ किसानों ने खेतों में सिंचाई कर बीज का छिड़काव भी शुरू कर दिया है तथा जो किसान केवल बारिश पर निर्भर रहते है वो मानसून की बारिश के बाद ही खेतों में बीज का छिड़काव शुरू करेंगे. 

ऐसे में जल्द ही किसानों को राहत मिलने वाली है. झारखंड में खरीफ के सीजन में धान, ज्वार, बाजरा, अरहर, उड़द, दालों समेत तिलहनी और दलहनी आदि की फसलों की खेती की जाती है. इन सबमें सबसे अधिक धान की खेती की जाती है. कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो किसानों को मानसून से पहले खेत की जुताई कर देनी चाहिए.

 

88 हजार हेक्टेयर जमीन में धान की खेती का लक्ष्य ( paddy cultivation in 88 thousand hectares)

बात करें झारखंड के गुमला की तो, यहां की मिट्टी काफी उपजाऊ है जहां धान की पैदावार अच्छी होती है, बता दें कि जिले के 2 लाख से अधिक किसान यहां खेती करते हैं. कृषि विभाग की तरफ से यहां इस बार निर्धारित क्षेत्र से अधिक जमीन में खेती करने का लक्ष्य रखा है. इस बार धान की फसल के लिए 88 हजार हेक्टेयर जमीन पर खेती करने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़े:  खेतों में 5 नहीं 7 घंटे मिलेगी बिजली, पढ़िए पूरी खबर

झारखंड सरकार बीज पर दे रही है 50% सब्सिडी (50 % subsidy on Seeds)

बता दें कि सरकार द्वारा राज्य के किसानों को बीजों पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. यह अनुदान सरकार की तरफ से चलाए जा रहे बीज विनमय एवं विरतण योजना के तहत दिया जा रहा है. तो वहीं झारखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां पर ब्लॉकचैन तकनीक के माध्यम से बीजों पर सब्सिडी दी जा रही है.

English Summary: good news for Jharkhand farmers monsoon will arrive on15 June Published on: 14 June 2022, 03:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News