1. Home
  2. ख़बरें

Crop Insurance: दिवाली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी, फसल बीमा के मुआवजे का ऐलान, जानें किसके खाते में आएगी कितनी राशि

Crop Insurance: दिवाली से पहले महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों को राहत की खबर सुनाई है. राज्य सरकार ने फसलों के नुकसान के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में कुल 35 लाख किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का फसला बीमा दिया जाएगा.

बृजेश चौहान
किसानों को मिलेगा फसलों के नुकसान का मुआवजा. (Image Source: PTI)
किसानों को मिलेगा फसलों के नुकसान का मुआवजा. (Image Source: PTI)

Crop Insurance: दिवाली से पहले महाराष्ट्र के किसानों के लिए गुड न्यूज है. राज्य सरकार ने फसल बीमा के मुआवजे का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत 35 लाख किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का फसला बीमा मिलेगा. मुआवजे की राशि सीधा किसानों के बैंक खाते में जमा की जाएगी. बुधवार को कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने खुद इस बात की घोषण की. उन्होंने कहा कि फसल नुकसान के लिए पहले चरण में 35 लाख किसानों को 1,700 करोड़ रुपये का फसल बीमा दिया जाएगा.

1.71 करोड़ किसानों ने उठाया योजना का लाभ

कृषि मंत्री ने कहा, "जलवायु परिवर्तन के कारण कई जिलों में फसल बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और राज्य सरकार ने फसल बीमा योजना को बढ़ावा दिया. जिसके लिए किसानों को सिर्फ 1 रुपये का प्रीमियम देना पड़ता था. लगभग 1.71 करोड़ किसानों ने इस योजना का लाभ उठाया." बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंडे के साथ फसल बीमा प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पिछले महीने सभी बीमा कंपनियों के साथ बैठक की थी. जिसके बाद तदनुसार, कंपनियों ने पहले चरण में राशि वितरित करने की सहमति दी.

ये भी पढ़ें: Crop Insurance: 76 लाख छोटे किसानों की फसल का बीमा करवा कर सुरक्षा कवच देने जा रही है सरकार

फसल बीमा के लिए जारी रहेगी अपील और सुनवाई

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि इस साल बेमौसमी बारिश और सूखे किसानों को खूब परेशान किया. इस मानसून में राज्य में सामान्य की 86 फीसदी बारिश हुई. कुल मिलाकर 14 फीसदी बारिश की कमी रही. जबकि अगस्त में सूखा पड़ा, जिसके कारण राज्य सरकार को 42 तालुकाओं में सूखा घोषित करना पड़ा. जुलाई और सितंबर में विदर्भ, उत्तरी महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अत्यधिक और तीव्र बारिश हुई, जिससे फसल का नुकसान हुआ. फसल के नुकसान के लिए जलवायु परिवर्तन को सबसे बड़ा कारक माना जाता है. उन्होंने कहा कि फसल बीमा के लिए अपील और सुनवाई जारी रहेगी और जो लोग पहली सूची में जगह नहीं बना पाए, उन्हें दूसरे चरण में कवर किया जाएगा।

इन जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा

नासिक में 3.50 लाख किसानों को 155.74 करोड़ रुपये का फसल बीमा मिलेगा. इसके अलावा जलगांव में 16,921 किसान (4.88 करोड़ रुपये), अहमदनगर में 2.31 लाख किसान (160.28 करोड़ रुपये), सोलापुर में 1.82 लाख किसान (111 करोड़ रुपये), सतारा में 40,406 किसान (6.74 करोड़ रुपये), सांगली में 98372 किसान (22.04 करोड़ रुपये), बीड में 7.70 लाख किसान (241.21 करोड़ रुपये), बुलढाणा में 36,358 किसान (18.39 करोड़ रुपये), धाराशिव में 4.98 लाख किसान (218.85 करोड़ रुपये), अकोला  में 1.77 लाख किसान (97.29 करोड़ रुपये), कोल्हापुर में 228 किसान (23 लाख रुपये), जालना में 3.70 लाख किसान (160.48 करोड़ रुपये), परभणी में 4.41 लाख किसान (206.11 करोड़ रुपये), नागपुर में 63422 किसान (52.21 करोड़ रुपये), लातूर में 2.19 लाख किसान (244.87 करोड़ रुपये) और अमरावती में 10,265 किसान (8 लाख रुपये) फसल बीमा के तहत कवर किए जाएंगे.

English Summary: Good news for farmers of Maharashtra before Diwali crop insurance compensation announced know how much amount will come to whose account Published on: 09 November 2023, 03:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News