
Moong Subsidy: हरियाणा सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार इस बार मूंग की उन्नत किस्म MH-421 पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी दे रही है. किसानों को यह बीज महज 42.50 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा, जबकि इसकी असली कीमत 170 रुपये प्रति किलो है. मूंग के बीज पर यह सब्सिडी पाने के लिए किसानों को समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है अन्यथा वह इस सरकारी सुविधा के लाभ से वंछित रह जाएंगे.
बता दें कि यह मूंग का बीज हरियाणा बीज विकास निगम के प्रदेशभर में स्थित 75 विक्रय केंद्रों से किसान सरलता से पा सकते हैं. आइए इसके बारे में यहां विस्तार से जानते हैं...
20 अप्रैल तक कराना होगा पंजीकरण
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को 20 अप्रैल से पहले कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. केवल पंजीकृत किसानों को ही सब्सिडी पर बीज मिलेगा.
कहां से मिलेगा बीज
बीज हरियाणा बीज विकास निगम (HSDC) के 75 विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा. ये केंद्र यमुनानगर, उमरी, पटौदी, भिवानी, टोहाना, हिसार और सिरसा जैसे स्थानों पर फैले हुए हैं. किसान को बीज लेते समय आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा.
कितना मिलेगा बीज
- प्रति किसान अधिकतम 30 किलो बीज
- यह बीज करीब तीन एकड़ भूमि के लिए पर्याप्त होता है.
- MH-421 किस्म आमतौर पर 4 से 4.8 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन देती है.
- यह किस्म 60 दिन में तैयार हो जाती है और पीले पत्ते रोग के प्रति प्रतिरोधक होती है.
600 क्विंटल बीज का वितरण
कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि इस बार 600 क्विंटल बीज किसानों में बांटा जाएगा. खासकर करनाल जिले में 6,000 एकड़ में मूंग की बुवाई कराने का लक्ष्य है.
बुवाई न करने पर होगी कार्रवाई
यदि कोई किसान बीज लेने के बाद बुवाई नहीं करता, तो विभागीय टीम खेत का भौतिक सत्यापन करेगी. बुवाई न करने की स्थिति में किसान को सब्सिडी की राशि लौटानी होगी. यदि वह ऐसा नहीं करता, तो उसे "मेरी फसल-मेरा ब्योरा" पोर्टल पर पंजीकृत भूमि पर एक साल तक अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा (ई-खरीद और कृषि मशीनरी को छोड़कर).
नोट: हरियाणा के किसानों के लिए यह योजना मूंग की पैदावार और आमदनी दोनों बढ़ाने का सुनहरा मौका है. समय रहते पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूर करें. अगर चाहें तो मैं इस खबर का सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट वर्जन भी बना सकता हूँ.
Share your comments