1. Home
  2. ख़बरें

पशुओं को लुम्पी रोग से दूर रखती है ये होम्योपैथिक औषधि, खर्च है सोच से भी कम

पशुओं को अधिकतर लुम्पी स्किन डिजीज की बीमारी लगती रहती है. ये बीमारी गंभीर हो सकती है अगर इसकी रोकथाम ना की जाए इसलिए आज हम आपके लिए होम्योपैथिक पशु औषधि, होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट के बारे में बताने जा रहें हैं जिससे आपको इसको इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी.

रुक्मणी चौरसिया
Homionest Marigold LSD 25-kit
Homionest Marigold LSD 25-kit

कई किसान भाई व पशुपालक अपने पशुओं को लेकर चिंतित रहते हैं क्योंकि आये दिन उन्हें कोई न कोई बीमारी लगती रहती है जिसमें से एक है लुम्पी स्किन डिजीज. अब आप सोच रहे होंगे कि ये रोग क्या है और इसका रोकथाम कैसे करें. इसलिए आज हम होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट (Homionest Marigold LS D 25 Kit) के बारे में जानकारी देंगे जो इस रोग पर विजय पाने में सक्षम है. दरअसलये लुम्पी स्किन डिजीज की होम्योपैथिक पशु औषधि है जिसका इस्तेमाल विस्तार से नीचे दिया गया है.

क्या होती है लुम्पी स्किन डिजीज

लुम्पी स्किन डिजीज एक विषाणु जनित रोग है जो मच्छरकिलनी या पिस्सू के काटने से और एक ही बाल्टी से एक पशु से दूसरे पशु को पानी पिलाने से भी फैलता है. लम्पी त्वचा रोग या एल एस डी का वायरस भेड़-बकरी में होने वाले पॉक्स वायरस के जैसा ही होता है जिसमे पशु की त्वचा पर छोटी छोटी गांठे हो जाती है. यह बीमारी अफ्रीकादक्षिण एशियायूरोप एवं मध्य एशिया के देशों में पायी जाती है.

किन-किन पशुओं में होती है लुम्पी स्किन डिजीज 

ज्यादातर यह बीमारी गायबैलभैंसभैंसा जैसे बड़े जानवर में तेजी से फ़ैल रही है.

कैसे फैलती है लुम्पी स्किन डिजीज 

यह मच्छरोंमक्खियों और जूँ के साथ पशुओं की लार तथा दूषित जल एवं भोजन के माध्यम से फैलता है. 

लंपी स्किन डिज़ीज के लक्षण

बुखारलारआंखों और नाक से स्रवणवजन घटनादूध उत्पादन में गिरावटपूरे शरीर पर कुछ या कई कठोर और दर्दनाक नोड्यूल दिखाई देते हैं. त्वचा के घाव कई दिनों या महीनों तक बने रह सकते हैं. क्षेत्रीय लिम्फ नोड्स सूज जाते हैं और कभी-कभी एडिमा उदर और ब्रिस्केट क्षेत्रों के आसपास विकसित हो सकती है. कुछ मामलों में यह नर और मादा में लंगड़ापननिमोनियागर्भपात और बाँझपन का कारण बन सकता है.

होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट

होमेओनेस्ट वी ड्रॉप्स 25 + मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे

होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट - लुम्पी स्किन डिजीज और अन्य वायरल बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु एक बेहतरीन व् कारगर होम्योपैथिक पशु औषधि है. जिसमे पिलाने हेतु होमेओनेस्ट वी ड्रॉप न 25 तथा घाव पैर स्प्रे करने हेतु मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे है.

इस दवा को पिलाने से 10 से 15 दिन में पशु के घाव ठीक होने लगते हैं और मेरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे पशु के घाव में पस नहीं पड़ने देता है. यदि किसी कारण से पस पड़ जाये तो इस दवा से घाव जल्दी ठीक होने लगते हैं . 

कोर्स 

होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट में दवा हैं पहली दवा होमेओनेस्ट वी ड्रॉप्स 25 पशु को दिन में तीन बार 20-25 बून्द रोज पिलानी है तथा दूसरी दवा मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे है जिसे पशु के घाव पर स्प्रे करना है. यह कोर्स कम से कम 15 से 20 दिन तक लगातार दें.

होमेओनेस्ट वी ड्रॉप्स 20

लुम्पी स्किन डिजीज और अन्य वायरल बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु

खुराक 

होमेओनेस्ट वी ड्रॉप्स 25 पशु को दिन में तीन बार 20-25 बून्द रोज पिलानी है . 

प्रस्तुति 

30 मिली

मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे

घाव पैर स्प्रे करने हेतु मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे

खुराक 

मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे है जिसे पशु के घाव पर स्प्रे करना है. स्प्रे करने के लिए बोतल को सीधा पकड़ें तथा 10-15 सेंटीमीटर की दूरी से घाव पर स्प्रे करें. आवश्यकतानुसार उपयोग करें.

प्रस्तुति 

60 मिली स्प्रे पैक

कीमत 

300 रुपए/किट  

कैसे होती है लुम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम

चूंकि यह वायरल संक्रमण हैइसलिए इसका कोई इलाज नहीं हैलेकिन द्वितीयक जीवाणु संक्रमण से बचने के लिए एंटीबायोटिक्सएंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीहिस्टामिनिक दवाएं दी जाती हैं. 

होमिओनेस्ट मैरीगोल्ड ऐल एस डी 25 किट – लुम्पी स्किन डिजीज ( लम्पी त्वचा रोग ) तथा अन्य वायरल बीमारियों के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु एक बेहतरीन व कारगर होम्योपैथिक पशु औषधि है. जिसमे पिलाने हेतु होमेओनेस्ट वी ड्रॉप न 25 तथा घाव पैर स्प्रे करने हेतु मैरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे है .

इस दवा को पिलाने से 10 से 15 दिन में पशु के घाव ठीक होने लगते हैं तथा मेरीगोल्ड एंटीसेप्टिक स्प्रे पशु के घाव में पस नहीं पड़ने देता है. यदि किसी कारण से पस पड़ जाये तो इस दवा से घाव जल्दी ठीक होने लगते हैं .

पशु को दवा देने का तरीका

जल्दी व प्रभावी नतीजों के लिए कोशिश करने की होम्योपैथिक दवा पशु की जीभ से लग के ही जाये. होम्योपैथिक पशु औषधियों को अधिक मात्रा में न देंबार बार व कम समयांतराल पर दवा देने से अधिक प्रभावी नतीजें प्राप्त होते हैं. पीने के पानी में अथवा दवा के चूरे को साफ हाथों से पशु की जीभ पर भी रगड़ा जा सकता है .

तरीका 1

गुड़ अथवा तसले में पीने के पानी में दवा या टेबलेट या बोलस को मिला कर पशु को स्वयं पीने दें .

तरीका 2

रोटी या ब्रेड पर दवा या टेबलेट या बोलस को पीस कर डाल दें तथा पशु को हाथ से खिला दें .

तरीका 3

थोड़े से पीने के पानी में दवा को घोल लें तथे एक मि0लीकी सीरिंज से दवा को भर कर पशु के मुँह में अथवा नथुनों पर स्प्रै कर दें. ध्यान दें की पशु दवा को जीभ से चाट ले. 

नोट : कृपया दवा को बोतल अथवा नाल से न दें.

अधिक जानकारी के लिए आप इस फॉर्म को भरकर हमसे संपर्क कर सकते हैं:

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSflKqVzXzc7j1QRqrayo6mywUed1EB3iMrZoeQgJgWT9Ka7WQ/viewform

English Summary: goelvetpharma-homionest-marigold-L-S-D-25-kit Published on: 24 May 2022, 03:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News